नई दिल्लीः घरेलू शेयर बाजार में आज फिर तेजी दर्ज की गई है और सेंसेक्स-निफ्टी 0.5 फीसदी से ज्यादा की बढ़त के साथ कारोबार बंद हुआ है. आज तेजी के चलते निफ्टी ने 9200 का अहम स्तर पार कर लिया है और वहीं सेंसेक्स ने भी 200 अंकों से ज्यादा का उछाल दिखाया है.
क्या रही बाजार की तेजी की वजह?
बाजार में तेजी की वजह ये है कि चौथी तिमाही के नतीजों का सिलसिला शुरू होने वाला है जिसमें कंपनियो के अच्छे नतीजे की उम्मीद है. वहीं बाजार में लिक्विडिटी बढ़ने और बैंकिंग शेयरों में खरीदारी के सपोर्ट से भी शेयर बाजार में तेजी आई है. आज के कारोबार में निफ्टी ने 9242.7 तक दस्तक दी, जबकि सेंसेक्स 29804.5 तक पहुंचा था. अंत में निफ्टी 9240 के करीब बंद हुआ है, तो सेंसेक्स 29800 के आसपास बंद हुआ है.
कैसी रही बाजार की चाल?
आज के कारोबार के दौरान बीएसई का 30 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स सेंसेक्स 212.6 अंक यानि करीब 0.72 फीसदी की मजबूती के साथ 29,788.4 के स्तर पर बंद हुआ है. वहीं एनएसई का 50 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स निफ्टी 55.5 अंक यानि 0.6 फीसदी की तेजी के साथ 9,237 के स्तर पर बंद हुआ है.
सेक्टरवार प्रदर्शन
आज के कारोबार के दौरान मीडिया, मेटल और एनर्जी शेयरों को छोड़कर बाकी सभी सेक्टोरियल इंडेक्स में बढ़त के हरे निशान के साथ कारोबार बंद हुआ है. बैंक निफ्टी 1 फीसदी की तेजी के साथ और बीएसई रियल्टी इंडेक्स 1.3 फीसदी की उछाल के साथ बंद होने में कामयाब रहा है. आज के कारोबार के दौरान चढ़ने वाले शेयरों में एफएमसीजी इंडेक्स 1.7 फीसदी, कैपिटल गुड्स इंडेक्स 1.5 फीसदी और कंज्यूमर ड्युरेबल्स इंडेक्स 0.75 फीसदी की मजबूती दिखाकर बंद हो पाए हैं. आईटी इंडेक्स में 0.6 फीसदी, फार्मा इंडेक्स 0.4 फीसदी की बढ़त दर्ज की गई है. मिडकैप-स्मॉलकैप शेयरों में भी अच्छी तेजी रही, बीएसई स्मॉलकैप इंडेक्स 1 फीसदी चढ़कर बंद हुआ. बीएसई मिडकैप इंडेक्स 0.4 फीसदी जबकि निफ्टी मिडकैप 100 इंडेक्स 1.3 फीसदी बढ़कर बंद होने में कामयाब रहा है.
गिरने वाले सेक्टर्स पर नजर डालें तो सबसे ज्यादा गिरावट मेटल शेयरों में रही जो 1.5 फीसदी टूटे और मीडिया शेयरों में 0.6 फीसदी की गिरावट दर्ज की गई. इसके अलावा एनर्जी शेयर 0.04 फीसदी की मामूली गिरावट पर बंद हुए है.
निफ्टी के सबसे ज्यादा चढ़ने वाले/गिरने वाले शेयर
आज निफ्टी के 50 में से 30 शेयरों में अच्छी तेजी के साथ कारोबार बंद हुआ और बाकी 20 शेयरों में गिरावट के लाल निशान के साथ बंद मिला है. चढ़ने वाले शेयरों में आईटीसी 3.03 फीसदी, आईसीआईसीआई बैंक 2.11 फीसदी, अंबुजा सीमेंट 2.08 फीसदी, पावर ग्रिड 2 फीसदी और बैंक ऑफ बड़ौदा भी 2 फीसदी की कुल बढ़त के साथ बंद होने में कामयाब रहे है. एलएंडटी ने 1.89 फीसदी और एसबीआई 1.71 फीसदी की उछाल के साथ कारोबार बंद किया है.
वहीं आज के कारोबार के दौरान निफ्टी के गिरने वाले शेयरों में आज अदानी पोर्ट्स 5.38 फीसदी, जी एंटरटेनमेंट 2.60 फीसदी, टाटा पावर 1.78 फीसदी, सिप्ला 1.64 फीसदी, टाटा स्टील 1.5 फीसदी, ग्रासिम 0.76 फीसदी और टाटा मोटर्स डीवीआर 0.72 फीसदी तक गिरकर बंद हुए हैं.
मिडकैप-स्मॉलकैप शेयरों का हाल
मिडकैप शेयरों में पीरामल एंटरप्राइजेज, श्रीराम सिटी, ओरिएंटल बैंक, एबीबी इंडिया और बैंक ऑफ इंडिया में 3.8-2.7 फीसदी के बीच की तेजी के साथ बंद मिला है. वहीं स्मॉलकैप शेयरों में कोपरण, शक्ति पंप्स, होंडा सीएल, कर्नाटक बैंक और सारेगामा इंडिया के शेयरों ने 17.5-8.7 फीसदी की बढ़त के साथ कारोबार खत्म किया है.