Stock Market Closing On 7th November 2022: भारतीय शेयर बाजार का बुल रन जारी है. हफ्ते के पहले कारोबारी दिन निवेशकों की खरीदारी के चलते बाजार शानदार तेजी के साथ बंद हुआ है. सेंसेक्स फिर 61000 के ऊपर जा पहुंचा है. आज का कारोबार खत्म होने मुंबई स्टॉक एक्सचेंज का सूचकांक सेंसेक्स 239 अंकों की तेजी के साथ 61,189 अंकों पर क्लोज हुआ है तो नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 84 अंकों की तेजी साथ 18,199 पर बंद हुआ है. 


बाजार में आज फार्मा, कंज्यूमर ड्यूरेबल्स और हेल्थकेयर सेक्टर को छोड़ दें तो सभी सेक्टर के शेयरों में जबरदस्त खरीदारी देखी गई. बैंक निफ्टी, निफ्टी आईटी, निफ्टी ऑटो, निफ्टी एफएमसीजी, मेटल्स, एनर्जी जैसे सेक्टर के शेयरों में शानदार तेजी देखी गई. निफ्टी के 50 शेयरों में 36 शेयर तेजी के साथ तो 14 शेयर गिरावट के साथ बंद हुए. सेंसेक्स के 30 स्टॉक्स में 20 शेयर तेजी के साथ तो 10 गिरावट के साथ बंद हुए. बाजार में शानदार तेजी के साथ चलते बीएसई पर लिस्टेड कंपनियों का मार्केट कैपिटलाईजेशन बढ़कर 284.68 लाख करोड़ रुपये पर जा पहुंचा है.  


तेजी वाले शेयर 
जिन शेयरों में आज खरीदारी तेजी गई उनपर नजर डालें तो ब्रिटैनिया 8.81 फीसदी, एसबीआई 3.40 फीसदी, अडानी इंटरप्राइजेज 3.32 फीसदी, बीपीसीएल 2.79 फीसदी, आईशर मोटर्स 2.41 फीसदी, टाटा मोटर्स 2.27 फीसदी, टाटा स्टील 1.86 फीसदी, हिंडाल्को 1.61 फीसदी, कोल इंडिया 1.42 फीसदी, आईसीआईसीआई बैंक 1.35 फीसदी की तेजी के साथ बंद हुआ है. 


गिरने वाले शेयर्स 
जिन शेयरों में मुनाफावसूली देखी गई उनपर गौर करें तो डिविज लैब 8.86 फीसदी, एशियन पेंट्स 2.45 फीसदी, सिप्ला 1.33 फीसदी, बजाज फिनसर्व 1.26 फीसदी, अडानी पोर्ट्स 1.15 फीसदी, सन फार्मा 1.11 फीसदी, टाइटन कंपनी 1.02 फीसदी, कोटक महिंद्रा 0.91 फीसदी, डॉ रेड्डी 0.88 फीसदी और इंडसइंड बैंक 0.74 फीसदी की गिरावट के साथ बंद हुआ है. मंगलवार को गुरू नानक जयंती की छुट्टी है. इसलिए  शेयर बाजार बंद रहेगा. 


ये भी पढ़ें 


GST: PM आर्थिक सलाहकार समिति के अध्यक्ष ने की एक GST रेट की वकालत, इनकम टैक्स छूट खत्म करने का दिया सुझाव!