Stock Market Closing On 6 June 2024: केंद्र में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अगुवाई में एनडीए सरकार बनने का रास्ता साफ हो चुका है. ऐसे में शेयर बाजार ने भी राहत की सांस ली है. और लगातार दूसरे दिन भारतीय शेयर बाजार में जोरदार तेजी देखने को मिली है. आज के ट्रेड का स्टार परफॉर्मर रहा आईटी स्टॉक्स जिसमें जोरदार खरीदारी देखने को मिली. बाजार को एनर्जी शेयरों का भी सहारा मिला है.  मिडकैप और स्मॉलकैप स्टॉक्स में भी आज के सेशन में भारी खरीदारी देखने को मिली है. कारोबार खत्म होने पर बीएसई सेंसेक्स 692 अंकों के उछाल के साथ 75000 के पार 75,074 अंकों पर क्लोज हुआ है. जबकि नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 201 अंकों के उछाल के साथ 22,821 अंकों पर बंद हुआ है. 


मार्केट कैप में 8 लाख करोड़ का उछाल 


शेयर बाजार में शानदार उछाल के चलते निवेशकों की संपत्ति में 8 लाख करोड़ रुपये से ज्यादा का उछाल देखने को मिला है. बीएसई पर लिस्टेड स्टॉक्स का मार्केट कैपिटलाइजेशन 416.32 लाख करोड़ रुपये पर जा पहुंचा है जो पिछले सत्र में 408.06 लाख करोड़ रुपये रहा था. आज के सत्र में निवेशकों की संपत्ति में 8.26 लाख करोड़ रुपये का इजाफा देखने को मिला है. हालांकि बीएसई मार्केट कैप अभी भी 4 जून के लाइफटाइम हाई 426 लाख करोड़ रुपये 10 लाख करोड़ रुपये कम है. 


चढ़ने - गिरने वाले शेयर्स 


आज के कारोबार में टेक महिंद्रा 4.07 फीसदी, एचसीएल टेक 4.04 फीसदी, एसबीआई 3.46 फीसदी, इंफोसिस 2.95 फीसदी, एनटीपीसी 2.65 फीसदी, टीसीएस 2.24 फीसदी, एलएंडटी 2.24 फीसदी, विप्रो 2.09 फीसदी, भारती एयरटेल 1.91 फीसदी, टाटा स्टील 1.65 फीसदी, मारुति 1.47 फीसदी, आईटीसी 1.28 फीसदी के उछाल के साथ क्लोज हुआ है. जबकि एचयूएल 2.04 फीसदी, एशियन पेंट्स 1.88 फीसदी, महिंद्रा एंड महिंद्रा 1.57 फीसदी, नेस्ले इंडिया 1.36 फीसदी, सन फार्मा 0.97 फीसदी की गिरावट के साथ क्लोज हुआ है.


सेंसेक्स के 30 शेयरों में 23 स्टॉक्स तेजी के साथ और 7 गिरकर बंद हुए. कुल 3945 शेयरों की ट्रेडिंग हुई उसमें 3010 स्टॉक्स तेजी के साथ और 833 गिरकर बंद हुए. 398 शेयर अपर सर्किट और 195 लोअर सर्किट पर बंद हुआ. 


ये भी पढ़ें 


Defence Stocks Rally: दो दिनों की बड़ी गिरावट के बाद डिफेंस स्टॉक्स बने रॉकेट, पीएम मोदी के भरोसे के बाद लौटी रौनक