Share Market News: मुनाफावसूली के चलते गिरावट के साथ बंद हुआ शेयर बाजार, सेंसेक्स 400 तो निफ्टी 110 अंक फिसला
Stock Market Update: शेयर बाजार आज गिरावट के साथ बंद हुआ है. सेंसेक्स करीब 400 और निफ्टी 110 अंकों की गिरावट के साथ बंद हुआ है.
![Share Market News: मुनाफावसूली के चलते गिरावट के साथ बंद हुआ शेयर बाजार, सेंसेक्स 400 तो निफ्टी 110 अंक फिसला Sensex closes after falling by 493 points and nifty by 146 points due to profit booking by investors Share Market News: मुनाफावसूली के चलते गिरावट के साथ बंद हुआ शेयर बाजार, सेंसेक्स 400 तो निफ्टी 110 अंक फिसला](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/06/18/b40b07b22b9b3558fa4aec2755046193_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Share Market Update: भारतीय शेयर बाजारों के लिये आज दिन अमंगल साबित हुआ है. शेयर बाजार बड़ी गिरावट के साथ बंद हुआ है. मुंबई स्टॉक एक्सचेंज का सूचकांक सेंसेक्स 400 तो निफ्टी 110 अंकों की गिरावट के साथ बंद हुआ है. बाजार को गिराने में बैंकिंग सेक्टर, एफएमसीजी, मेटल्स, एनर्जी और फार्मा क्षेत्र के शेयरों का बड़ा योगदान रहा है. इन सेक्टर्स के शेयरों में बड़ी बिकवाली नजर आई है. हालांकि ऑटो और आईटी क्षेत्र के शेयरों में खरीदारी देखी गई.
बढ़ने वाले शेयरों पर नजर डालें तो मारुति सुजुकी 7.29 फीसदी की शानदार बढ़त के साथ 8050 रुपये पर बंद हुआ है. वहीं M&M 3.44 फीसदी की बढ़त के साथ 960 रुपये, टाटा मोटर्स 2.69 फीसदी बढ़कर 519 रुपये और हीरो मोटोकोर्प 2.14 फीसदी की उछाल के साथ 2750 रुपये पर बंद हुआ है. आईटी शेयरों में COFORGE Ltd 225 रुपये बढ़कर 5721 रुपये, L&T Infotech 93 रुपये बढ़कर 7291 रुपये और टेक महिंद्रा 20.75 रुपये की बढ़ोतरी के साथ 1599 रुपये पर बंद हुआ है.
वहीं गिरने वाले शेयरों पर नजर डालें तो श्री सीमेंट्स 938 रुपये टूटकर 28138 रुपये, रिलायंस इंडस्ट्रीज 59.90 रुपये गिरकर 2517, एसबीआई 11.45 रुपये गिरकर 495 रुपये और हिंडाल्को 10.30 रुपये गिरकर 445 रुपये पर बंद हुआ है.
यह भी पढ़ें:
Xplained: क्यों निवेशकों को Gold ETFs और Gold Funds में करना चाहिये निवेश?
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)