सेंसेक्स 1330 और निफ्टी 400 अंकों के उछाल के साथ बंद, 7.25 लाख करोड़ रुपये बढ़ गई निवेशकों की संपत्ति
Stock Market Today: भारतीय शेयर बाजार में आज के सेशन में सभी सेक्टर्स के स्टॉक्स में तेजी रही. इंडिया VIX 6.74 फीसदी की गिरावट के साथ घटकर 14.40 पर आ गया.
![सेंसेक्स 1330 और निफ्टी 400 अंकों के उछाल के साथ बंद, 7.25 लाख करोड़ रुपये बढ़ गई निवेशकों की संपत्ति Sensex Closes Rallying 1330 Points Nifty Jumps 400 Points BSE Market Cap Rises By 7 lakh Crore IT Banking Midcap Stocks On Fire सेंसेक्स 1330 और निफ्टी 400 अंकों के उछाल के साथ बंद, 7.25 लाख करोड़ रुपये बढ़ गई निवेशकों की संपत्ति](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/08/16/6ecda8dc5ab97929f145b540e0cbb5a01723803596491267_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Stock Market Closing On 16 August 2024: हफ्ते का आखिरी कारोबारी सेशन भारतीय शेयर बाजार और उसके निवेशकों के लिए शानदार रहा है. देसी-विदेशी निवेशकों की खरीदारी के चलते बाजार में भारी तेजी रही. निवेशकों को आईटी, बैंकिंग और ऑटो स्टॉक्स में भारी खरीदारी करते देखा गया. आज का कारोबार खत्म होने 1330 अंकों की तेजी के साथ 80,000 के ऊपर 80,437 अंकों पर क्लोज हुआ है. जबकि नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 400 अंकों के उछाल के साथ 24,541 अंकों पर बंद हुआ है.
मिड-कैप इंडेक्स में 1100 अंकों की तेजी
सेंसेक्स के 30 शेयरों में 29 स्टॉक्स तेजी के साथ और एक शेयर गिरकर बंद हुआ. जबकि निफ्टी के 50 शेयरों में 47 तेजी के साथ और 3 गिरकर बंद हुए. बाजार में आज के सेशन में मिड-कैप और स्मॉल-कैप शेयरों में भी भारी खरीदारी देखने को मिली है. निफ्टी का मिड-कैप इंडेक्स में 1100 अंकों की तेजी रही और इंडेक्स 1109 अंकों के उछाल के साथ 57,656 अंकों पर बंद हुआ है. स्मॉल-कैप स्टॉक्स में भी रौनक देखने को मिली और निफ्टी स्मॉल-कैप 100 इंडेक्स 350 अंकों के उछाल के साथ 18,437 अंकों पर बंद हुआ है.
तेजी-गिरने वाले शेयर्स
आज के कारोबार में टेक महिंद्रा के शेयर में 4.02 फीसदी, टाटा मोटर्स 3.47 फीसदी, महिंद्र एंड महिंद्रा 3.45 फीसदी, टीसीएस 2.91 फीसदी, एचसीएल टेक 2.65 फीसदी, अल्ट्राटेक सीमेंट 2.60 फीसदी, टाटा स्टील 2.29 फीसदी, आईटीसी 2.17 फीसदी, आईसीआईसीआई बैंक 2.17 फीसदी, अडानी पोर्ट्स 2.07 फीसदी की तेजी के साथ बंद हुआ है. गिरने वाले स्टॉक्स में माक्स फाइनेंशियल 2.21 फीसदी, ऑरोबिंदो फार्मा 1.12 फीसदी, वोल्टास 0.98 फीसदी, पीएनबी 0.47 फीसदी, एसआरएफ 0.42 फीसदी और अपोलो टायर्स 0.26 फीसदी की गिरावट के साथ क्लोज हुआ है.
निवेशकों की संपत्ति में 7 लाख करोड़ का इजाफा
शेयर मार्केट में शानदार तेजी के चलते निवेशकों की संपत्ति में जोरदार उछाल आया है. बीएसई पर लिस्टेड स्टॉक्स का मार्केट कैप फिर 451.54 लाख करोड़ रुपये पर क्लोज हुआ है जो पिछले सत्र में 444.29 लाख करोड़ रुपये रहा था. यानि आज के सेशन में निवेशकों को 7.25 लाख करोड़ रुपये का फायदा हुआ है.
ये भी पढ़ें
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)