सेंसेक्स 351 अंक टूटकर 33,000 के करीब बंद, निफ्टी 1% फिसलकर 10,128 पर बंद
बीएसई का 30 शेयरों वाला इंडेक्स सेंसेक्स 351.56 अंक यानी 1.05 फीसदी की बड़ी गिरावट के साथ 33,019 पर जाकर बंद हुआ है.
नई दिल्लीः ग्लोबल बाजारों के बिगड़े सेंटीमेंट और कल होने वाली क्रेडिट पॉलिसी के पहले शेयर बाजार में बड़ी गिरावट देखी गई है. चीन-अमेरिका के बीच ट्रेड वॉर के बढ़ते जाने के चलते घरेलू स्टॉक मार्केट पर अन्य विदेशी मार्केट के साथ-साथ गिरावट देखी जा रही है. जहां अमेरिका ने चीन के साथ ट्रेड वॉर में कई प्रोडेक्ट्स पर अतिरिक्त ड्यूटी लगाई वहीं आज चीन ने भी अमेरिका से आने वाले 1.6 उत्पादों पर 25 फीसदी एक्स्ट्रा ड्यूटी लगाने का एलान किया.
ग्लोबल बाजारों में दिखी सुस्ती आज एशियाई बाजारों के साथ-साथ दिन के कारोबार में यूरोपीय बाजारों में भी बड़ी गिरावट देखने को मिली है. हॉन्गकॉन्ग के हैंगसेंग इंडेक्स में आज 650 अंकों से ज्यादा की गिरावट दर्ज की गई और एशिया के अन्य बाजार जैसे कोस्पी में भी बड़ी गिरावट देखने को मिली है.
कैसी रही बाजार की चाल आज के बाजार में बीएसई का 30 शेयरों वाला इंडेक्स सेंसेक्स 351.56 अंक यानी 1.05 फीसदी की बड़ी गिरावट के साथ 33,019 पर जाकर बंद हुआ है और एनएसई का 50 शेयरों वाला इंडेक्स निफ्टी 116.60 अंक यानी 1.14 फीसदी की भारी गिरावट के साथ जाकर बंद हुआ है.
सेक्टोरियल इंडेक्स आज के कारोबार को देखें तो बाजार में ऑटो को छोड़कर बाकी सभी सेक्टोरियल इंडेक्स में गिरावट के लाल निशान के साथ कारोबार बंद हुआ है. ऑटो शेयरों में 0.40 फीसदी की तेजी दर्ज की गई है. मेटल में 2.57 फीसदी, मीडिया और पीएसयू बैंक के शेयरों में 1.70 फीसदी की कमजोरी के साथ कारोबार बंद हुआ है. निजी बैंकों में 1.52 फीसदी, रियलटी शेयरों में 1.31 फीसदी की सुस्ती के साथ कारोबार बंद हुआ है. फार्मा शेयरों में 1.10 फीसदी की बड़ी गिरावट दर्ज की गई है.
निफ्टी के शेयरों का हाल निफ्टी के 50 में से 8 शेयरों में ही सिर्फ तेजी के हरे निशान के साथ कारोबार बंद हुआ है और बाकी 42 शेयरों में गिरावट दर्ज की गई है. आज चढ़ने वाले शेयरों में टाटा मोटर्स 3.41 फीसदी की उछाल के साथ बंद हुआ है. आयशर मोटर्स 3.25 फीसदी की तेजी के साथ कारोबार बंद हुआ है और एचयूएल में 0.71 फीसदी की मजबूती के साथ कारोबार बंद हुआ है. बजाज फाइनेंस में 0.70 फीसदी की बढ़त दर्ज की गई है.
निफ्टी के गिरने वाले शेयरों में आज यूपीएल 4.13 फीसदी की सुस्ती दर्ज की गई है और वेदांता लिमिटेड 4 फीसदी की कमजोरी के साथ कारोबार बंद हुआ है. टाटा स्टील 3.55 फीसदी नीचे बंद हुआ है और हिंडाल्को 3.44 फीसदी की कमजोरी के साथ कारोबार बंद हुआ है. टाइटन इंडस्ट्रीज 3.17 फीसदी की गिरावट के साथ बंद हो पाया है.