नई दिल्लीः घरेलू शेयर बाजार के लिए हफ्ते की ट्रेडिंग की शुरुआत भारी गिरावट के साथ हुई और आज का दिन बाजार के लिए ब्लैक मंडे साबित हुआ. सेंसेक्स 1400 अंकों से ज्यादा गिरकर खुला था और निफ्टी में भी भारी गिरावट के साथ ट्रेडिंग शुरू हुई थी. दिनभर बाजार इस गिरावट से बाहर नहीं निकल पाए और सेंसेक्स 2000 अंकों से ज्यादा की गिरावट के साथ बंद हुआ.

कैसे बंद हुआ बाजार
आज के कारोबार में बीएसई का 30 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स सेंसेक्स 2002.27 अंक यानी 5.94 फीसदी की गिरावट के साथ 31,715 पर जाकर बंद हुआ है. वहीं एनएसई का 50 शेयरों वाला इंडेक्स निफ्टी 566.40 अंक यानी 5.74 फीसदी टूटकर 9293.50 पर जाकर बंद हुआ है.

बैंक निफ्टी में भारी गिरावट
बैंक निफ्टी में आज के कारोबार में भारी बिकवाली हावी रही और बैंक निफ्टी के सभी 12 के 12 शेयर गिरावट के साथ बंद हुए. बैंक निफ्टी 1790.75 अंक यानी 8.32 फीसदी की गिरावट के साथ 19743.75 पर जाकर बंद हुआ है.

निफ्टी का हाल
आज के कारोबार में निफ्टी को देखें तो इसके 50 में से सिर्फ 3 शेयर तेजी के साथ बंद हुए. चढ़ने वाले शेयरों में सिप्ला 3.71 फीसदी, भारती एयरटेल 3.24 फीसदी और सन फार्मा 0.33 फीसदी की तेजी पर बंद हो पाए.

निफ्टी के गिरने वाले शेयर
निफ्टी के गिरने वाले शेयरों को देखें तो हिंडाल्को 10.68 फीसदी, आईसीआईसीआई बैंक 10.56 फीसदी, वेदांता 10.44 फीसदी और बजाज फाइनेंस 10 फीसदी की गिरावट के साथ बंद हुए. एचडीएफसी का शेयर भी करीब 10 फीसदी की गिरावट के साथ बंद हुआ.

2.30 बजे के बाद सेंसेक्स में दिखी 2000 अंकों से ज्यादा की गिरावट
दोपहर 3 बजकर 11 मिनट पर सेंसेक्स 2018.41 अंक यानी 6 फीसदी की गिरावट के साथ 31,699 पर कारोबार कर रहा था और निफ्टी 577.80 अंक यानी 5.86 फीसदी की गिरावट के साथ 9282.10 पर कारोबार कर रहा था.

आज के कारोबार की मुख्य बातें
बाजार में 4 दिनों की तेजी पर ब्रेक लगा और मई सीरीज की शुरुआत गिरावट के साथ हुई.
सेंसेक्स के 30 में से 28 शेयरों में गिरावट के साथ कारोबार बंद हुआ.
फार्मा को छोड़कर बाकी सभी सेक्टोरियल इंडेक्स में गिरावट के साथ ट्रेडिंग बंद हुई.
बैंकिंग, ऑटो और मेटल शेयरों की गिरावट ने बाजार को नीचे खींचा.
बैंक और ऑटो शेयरों में आज के कारोबार में सबसे ज्यादा गिरावट रही.
फार्मा और लिकर शेयरों में हल्की खरीदारी से बाजार को कुछ राहत मिली पर ये काफी नहीं थी.
मिडकैप शेयरों में भारी बिकवाली हावी रही, मिडकैप इंडैक्स 4.4 फीसदी टूटकर बंद हुआ.

ये भी पढ़ें

हीरो मोटोकॉर्प के तीन कारखानों में उत्पादन फिर शुरू, बाकी यूनिट्स में भी जल्द होगा प्रोडक्शन


अमेरिकी PE फर्म सिल्वरलेक ने रिलायंस Jio में खरीदा 1.15 फीसदी हिस्सा, 5656 करोड़ रुपये का किया निवेश