नई दिल्लीः घरेलू शेयर बाजार आज जबर्दस्त गिरावट के साथ कारोबार बंद हुआ है. सेंसेक्स में 250 अंकों की भारी गिरावट और निफ्टी में भी 1 फीसदी से ज्यादा की कमजोरी के साथ बंद हुआ है. आज की गिरावट से निवेशकों को करीब 2 लाख करोड़ रुपये से ज्यादा का नुकसान हुआ है. पिछले कारोबारी सत्र यानी शुक्रवार को बीएसई पर लिस्टेड कंपनियों का कुल मार्केट कैप 1,43,17,307.65 करोड़ रुपए था, जो आज 206623.65 करोड़ रुपये कम होकर 1,41,10,684 करोड़ रुपये हो गया. आज के कारोबार में निफ्टी 3 महीने के निचले स्तर पर जाकर बंद हो पाया है.
कैसी रही बाजार की चाल
आज के कारोबार के दौरान बीएसई का 30 शेयरों वाला इंडेक्स सेंसेक्स 252.88 अंक यानी 0.76 फीसदी की ब़ड़ी गिरावट के साथ 32,923 पर जाकर बंद हुआ है और एनएसई का 50 शेयरों वाला इंडेक्स निफ्टी 100.90 अंक यानी करीब 1 फीसदी की भारी गिरावट के साथ 10,094 पर जाकर बंद हुआ है.
सेक्टोरियल इंडेक्स
आज के कारोबार के दौरान सभी सेक्टोरियल इंडेक्स में गिरावट के लाल निशान के साथ कारोबार बंद हुआ है. सबसे ज्यादा 3 फीसदी की गिरावट रियलटी शेयरों में, 2.67 फीसदी की गिरावट मेटल शेयरों में और 2.63 फीसदी की कमजोरी पीएसयू बैंकों में देखी गई है. आईटी शेयरों में 2.18 फीसदी और मीडिया शेयरों में 1.18 फीसदी की गिरावट के साथ कारोबार बंद हुआ है.
निफ्टी के शेयरों का हाल
आज निफ्टी के 50 में से 9 शेयरों में ही हरे निशान में कारोबार बंद हुआ और 41 शेयरों में गिरावट के लाल निशान के साथ कारोबार बंद हुआ. सबसे ज्यादा 1.21 फीसदी की तेजी एनटीपीसी में देखी गई और पावर ग्रिड 1.12 फीसदी ऊपर बंद हुआ है. मारुति 1.06 फीसदी और एचयूएल 1 फीसदी की तेजी के साथ बंद हुए हैं.
निफ्टी के गिरने वाले शेयरों में एचसीएल टेक 4.61 फीसदी नीचे, टाटा स्टील 4.37 फीसदी की गिरावट के साथ, भारती एयरटेल 4.13 फीसदी की सुस्ती के साथ बंद हुआ. टेक महिंद्रा और बीपीसीएल 3.94-3.70 फीसदी की कमजोरी के साथ बंद हो पाए हैं.