नई दिल्लीः आज बाजार की शुरुआत तो गिरावट के साथ ही हुई थी लेकिन दिन के कारोबार में इसने अच्छी तेजी हासिल की और स्टॉक मार्केट फिर बढ़त के हरे निशान के साथ ही बंद हुआ. निफ्टी ने तेजी के दम पर आज 9000 के ऊपर कारोबार दिखाया था. इसके अलावा आज वीकली एक्सपायरी थी और ये भी तेजी के साथ ही हुई है. शेयर बाजार में आज निवेशकों के अच्छे सेंटीमेंट का असर ट्रेडिंग पर दिखा और कारोबार में उछाल रहा.


कैसे बंद हुआ बाजार
आज के कारोबार के दौरान बीएसई का 30 शेयरों वाला इंडेक्स सेंसेक्स 222.80 अंक यानी 0.73 फीसदी की उछाल के साथ 30602.61 पर बंद हुआ और एनएसई का 50 शेयरों वाला इंडेक्स निफ्टी 67.50 अंक यानी 0.76 फीसदी की तेजी के साथ 8992.80 पर बंद हुआ है.


बैंक निफ्टी की शानदार तेजी
बैंक निफ्टी की शानदार तेजी के दम पर आज शेयर बाजार को सहारा मिला और इसमें आज बाजार की गिरावट के साथ शुरुआत होने के बावजूद दिन भर में अच्छी ट्रेडिंग दिखाई. 343 अंकों की शानदार उछाल के साथ बैंक निफ्टी ने 1.80 फीसदी की तेजी दिखाई और ये 19400 पर जाकर बंद होने में कामयाब रहा है.


निफ्टी की चाल
आज के कारोबार के दौरान निफ्टी ने अच्छे गेन हासिल किए और आज के कारोबार में निफ्टी के 50 में से 35 शेयर तेजी के साथ बंद होने में कामयाब रहे. 15 शेयरों में गिरावट के साथ कारोबार देखा गया. निफ्टी के चढ़ने वाले शेयरो में एनटीपीसी का शेयर 6.90 फीसदी की तेजी पर बंद हुआ. वेदांता 5.15 फीसदी के उछाल पर बंद हुआ. हिंडाल्को 5.13 फीसदी, आईसीआईसीआई बैंक 4.73 फीसदी और टाइटन 4.20 फीसदी की बढ़त पर बंद हुआ.


निफ्टी के गिरने वाले शेयरों में आज एचसीएल टेक 3.96 फीसदी की गिरावट के साथ बंद हुआ. वहीं टेक महिंद्रा 3.79 फीसदी, कोटक बैंक 3.30 फीसदी, भारती एयरटेल 2.06 फीसदी और भारती एयरटेल 1.96 फीसदी की गिरावट के साथ बंद हुआ.


बाजार की बड़ी बातें
वीकली एक्सपायरी के दिन आज शेयर बाजार बढ़त के साथ बंद हुआ.
सेंसेक्स के 30 में से 20 शेयरों में तेजी के साथ कारोबार बंद हुआ.
निफ्टी के 50 में से 35 शेयरों में तेजी के साथ कारोबार बंद हुआ.
मिडकैप इंडेक्स में शानदार तेजी देखी गई और ये 1.81 फीसदी की उछाल के साथ बंद हुआ.
बैंक निफ्टी के 12 में से 10 शेयरों में तेजी के साथ कारोबार बंद हुआ.
बैंक, मेटल, ऑटो, रियल्टी और एनर्जी शेयरों में तेजी के साथ कारोबार बंद हुआ.


ये भी पढ़ें

दुनिया को 1930 की महामंदी के बाद सबसे बड़ी मंदी का सामना करना है- गीता गोपीनाथन

हेल्थ और थर्ड पार्टी मोटर इंश्योरेंस प्रीमियम चुकाने की मोहलत 15 मई तक बढ़ी, पॉलिसीधारकों को राहत