(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
सेंसेक्स 500 अंकों की उछाल के साथ पहली बार 43000 के पार, निफ्टी भी रिकॉर्ड ऊंचाई पर
वैश्विक बाजारों में आई तेजी का अनुसरण करते हुये घरेलू बाजारों में भी मंगलवार को कारोबार की शुरुआत तेजी के साथ हुई. दवा कंपनी फाइजर की कोविड-19 की दवा के मामले में अच्छी प्रगति होने की रिपोर्ट आने पर कारोबारी धारणा में सुधार आया है.
भारतीय शेयर बाजार में मंगलवार को भी तेजी का सिलसिला जारी रहा. सेंसेक्स जबरदस्त 500 अंकों की उछाल के साथ 43,000 के पार चला गया और निफ्टी भी 100 अंकों की बढ़त के साथ 12,600 की नई ऊंचाई तक चढ़ा। दोपहर दो बजे सेंसेक्स पिछले सत्र से 565.82 अंकों यानी 1.33 फीसदी की तेजी के साथ 43,162 पर कारोबार कर रहा है जबकि निफ्टी बीते सत्र से 149.55 अंकों यानी 1.2 फीसदी की बढ़त के साथ 12,610 पर बना हुआ है.
इससे पहले वैश्विक बाजारों में आई तेजी का अनुसरण करते हुये घरेलू बाजारों में भी मंगलवार को कारोबार की शुरुआत तेजी के साथ हुई. बंबई शेयर बाजार का संवेदी सूचकांक सेंसेक्स कारोबार के शुरुआती दौर में 350 अंक तक ऊंचा रहा. दवा कंपनी फाइजर की कोविड-19 की दवा के मामले में अच्छी प्रगति होने की रिपोर्ट आने पर कारोबारी धारणा में सुधार आया है. इसके साथ ही बाजार में विदेशी मुद्रा प्रवाह भी बना हुआ है.
आईसीआईसीआई बैंक सबसे अधिक लाभ वाला शेयर रहा
सेंसेक्स में शामिल शेयरों में आईसीआईसीआई बैंक सबसे अधिक लाभ वाला शेयर रहा. इसमें करीब तीन प्रतिशत की बढ़त रही. इसके बाद ओएनजीसी, एचडीएफसी, लार्सन एण्ड टुब्रो, स्टेट बैंक, एचउीएफसी बैंक, इंडस इंड बैंक और बजाज फाइनेंस में भी लाभ रहा. वहीं दूसरी तरफ टेक महिन्द्रा, इन्फोसिस, एचसीएल टेक, टीसीएस, नेस्ले इंडिया और मारुति के शेयर मूल्यों में गिरावट रही. इस बीच, अंतरराष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल का बेंचमार्क ब्रेंट कच्चा तेल 1.23 प्रतिशत घटकर 41.88 डालर प्रति बैरल पर पहुंच गया.
इससे पहले सोमवार को सेंसेक्स 724.02 अंक या 1.78 प्रतिशत की बढ़त के साथ 41,340.16 अंक पर बंद हुआ. इसी तरह नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) का निफ्टी 211.80 अंक या 1.78 प्रतिशत के लाभ के साथ 12,120.30 अंक पर बंद हुआ. सेंसेक्स के सभी शेयर लाभ में रहे.