नई दिल्लीः आज शेयर बाजार ने शुरुआती कारोबार में ही रिकॉर्ड ऑलटाइम ऊंचे स्तर देखने को मिले. जहां पहली बार निफ्टी ने 9700 का स्तर पार किया वहीं उछाल के सपोर्ट से सेंसेक्स 31400 के पार चला गया था. हालांकि कारोबार खत्म होते होते चौतरफा बिकवाली से सेंसेक्स में करीब 120 अंकों की गिरावट के साथ कारोबार बंद हुआ और निफ्टी में भी करीब 38 अंकों की गिरावट देखी गई और ये 9637 तक नीचे आ गया. वहीं अगर ऊपरी स्तर से देखा जाए तो सेंसेक्स में 250 अंकों से ज्यादा और निफ्टी में करीब 80 अंकों की गिरावट के साथ कारोबार के साथ कारोबार बंद हुआ है.


क्यों आई बाजार में गिरावट
आज की गिरावट के पीछे कल होने वाली आरबीआई की दरों को लेकर डर को वजह बताया जा रहा है. आरबीआई की मॉनिटरी कमेटी की बैठक आज से शुरू हो गई है और कल आ वाली क्रेडिट पॉलिसी में आरबीाई से रेपो रेट कम ना करने की आशंका है. बाजार में इसके चलते ट्रेडर्स ने मुनाफावसूली करनी शुरू की जिसके चलते बाजार रिकॉर्ड लेवल से नीचे आ गिरा.


कैसी रही बाजार की चाल
आज के कारोबार के दौरान बीएसई का 30 शेयरों वाला इंडेक्स सेंसेक्स 118.93 अंक यानी 0.38 फीसदी की गिरावट के साथ 31,190 पर बंद हुआ और एनएसई का 50 शेयरों वाला इंडेक्स निफ्टी 37.95 अंक टूटकर 9637.15 अंक पर बंद हुआ है.


सेक्टरवार प्रदर्शन
आज के कारोबार के दौरान आईटी को छोड़कर बाकी सेक्टोरियल इंडेक्स गिरावट के लाल निशान के साथ बंद हुए हैं. आईटी शेयरों में 2.32 फीसदी का अच्छा उछाल देखा गया है. आज सबसे ज्यादा गिरने वाले शेयरों में रियल्टी शेयरों में 1.37 फीसदी की गिरावट आई है और इंफ्रा शेयरों में 1.33 फीसदी की उछाल के साथ कारोबार बंद हुआ है. वहीं एनर्जी शेयरों में 1.10 फीसदी की कमजोरी के साथ कारोबार बंद हुआ है.


निफ्टी के सबसे ज्यादा चढ़ने वाले/गिरने वाले शेयर
आज निफ्टी के 50 में से सिर्फ 15 शेयरों में ही तेजी के साथ कारोबार बंद हुआ है और बाकी 35 शेयरों में गिरावट के लाल निशान के साथ कारोबार बंद हुआ है. आज चढ़ने वाले शेयरों में से टीसीएस 3.88 फीसदी, एचसीएल टेक 3.27 फीसदी और इंफोसिस 2.32 फीसदी के उछाल पर बंद हुए हैं. चूंकि आज सिर्फ आईटी शेयरों में ही तेजी साथ कारोबार बंद हुआ है तो चढ़ने वाले शेयरों में 5 टॉप के शेयर भी आईटी सेक्टर से ही हैं. टेक महिंद्रा 1.42 फीसदी और विप्रो 0.80 फीसदी की मजबूती के साथ बंद हुए हैं. इंडसइंड बैंक में 0.67 फीसदी की बढ़त पर बंद मिला है.