सेंसेक्स 2400 अंक टूटकर 32 हजार के नीचे, निफ्टी 9300 के नीचे फिसला, RBI गवर्नर शाम को करेंगे प्रेस कॉन्फ्रेंस
सेंसेक्स में 2400 अंकों से ज्यादा की गिरावट देखी गई है और निफ्टी 9300 के अहम लेवल से भी नीचे जा गिरा है.
नई दिल्लीः आज के कारोबार में भी शेयर बाजार में भारी कोहराम मचा हुआ है सेंसेक्स में 2400 अंकों से ज्यादा की गिरावट दर्ज की जा चुकी है. निफ्टी में 660 अंकों से ज्यादा की गिरावट दर्ज की गई.
दोपहर 2 बजकर 33 मिनट पर बीएसई का सेंसेक्स 2400 अंक टूटकर करीब 7 फीसदी की गिरावट के साथ 31726.46 पर कारोबार कर रहा था और एनएसई का 50 शेयरों वाला इंडेक्स निफ्टी 660.50 अंक फिसलकर या 6.69 फीसदी की गिरावट के साथ 9289.15 पर कारोबार कर रहा था.
कोरोना वायरस के कहर के ग्लोबल असर से घरेलू बाजार आज भी निगेटिव सेंटीमेंट दिखा रहा है और लगातार कई दिनों से तो स्टॉक मार्केट लगातार टूट ही रहा है.
दोपहर एक बजकर चार मिनट पर सेंसेक्स 1860.90 अंक गिरकर 32,242.58 पर पहुंच गया था जबकि एनएसई का निफ्टी 517.55 अंक टूटकर 9,437.65 पर जा गिरा था. हालांकि जब खबर आई थी कि रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया (आरबीआई) के गवर्नर शक्तिकांता दास शाम 4 बजे एक प्रेस कॉन्फ्रेंस करेंगे तो इस खबर के असर से शेयर बाजार कुछ संभला और निफ्टी में 9450 से ऊपर के लेवल देखे गए.
दोपहर 1.30 बजे शेयर बाजार का हाल इस समय ट्रेडिंग के लिए दो घंटे का वक्त बचा है और एनएसई का 50 शेयरों वाला इंडेक्स निफ्टी इस समय 505.80 अंक यानी 5.08 फीसदी की गिरावट के बाद 5449.40 पर कारोबार कर रहा था. इसके अलावा बीएसई का 30 शेयरों वाला इंडेक्स सेंसेक्स 1802.50 अंक यानी 5.29 फीसदी की गिरावट के बाद 32,300.98 पर कारोबार कर रहा था.
आरबीआई गवर्नर करेंगे प्रेस कॉन्फ्रेंस आज शाम 4 बजे देश के केंद्रीय बैंक आरबीआई के गवर्नर शक्तिकांता दांस प्रेस कॉन्फ्रेंस करेंगे और इसके बाद अनुमान लगाया जा रहा है कि आज आरबीआई नीतिगत दरों में कटौती कर सकता है. इसके असर से आपका कर्ज सस्ता हो सकता है. कल ही अमेरिका के फेडरल बैंक ने भी ब्याज दरों में कटौती की है और कोरिया के सेंट्रल बैंक ने भी दरों में कटौती की है और इसके बाद संकेत हैं कि दुनिया भर के सेंट्रल बैंक कुछ बड़े कदम उठा सकते हैं.
यस बैंक के शेयर में उछाल यस बैंक के शेयर में आज भारी उछाल देखा गया और ये शेयर करीब 50 फीसदी ऊपर रहा. सरकार के लिए गए कदमों का असर इस पर दिख रहा है और शेयर उछला है. हालांकि यस बैंक के शेयरधारक 75 फीसदी शेयर 3 साल से पहले नहीं बेच सकते हैं और इसके चलते शेयर को बूस्ट भी मिला है.
यूरोपीय बाजार गिरावट के साथ खुले फ्रांस के बाजार गिरावट में रहे और शुरुआत में ही 5 फीसदी की गिरावट देखी गई.
निफ्टी के शेयर निफ्टी के 50 शेयरों में से सिर्फ 2 शेयर यस बैंक और बजाज ऑटो तेजी के निशान में कारोबार कर रहे हैं और बाकी 48 शेयर गिरावट के साथ बने हुए हैं. इंडसइंड बैंक के शेयर सबसे ज्यादा 17 फीसदी से ज्यादा की गिरावट दिखा रहा है. हैवीवेट शेयर रिलायंस इंडस्ट्रीज में 4.5 फीसदी की बड़ी गिरावट देखी गई.