Share Market Update: बुधवार के कारोबार सत्र में भी भारतीय शेयर बाजार गिरावट के साथ बंद हुआ है. मुंबई स्टॉक एक्सचेंज का सूचकांक सेंसेक्स 300 तो निफ्टी 100 अंकों की गिरावट के साथ बंद हुआ है. सेंसेक्स 314 अंकों की गिरावट के साथ 60,008 और निफ्टी 100 अंकों की गिरावट के साथ 17,898 पर बंद हुआ है. बाजार को गिराने में बैंकिंग सेक्टर, मेटल्स, एनर्जी, फाइनैंशियल सर्विसेज और फार्मा क्षेत्र के शेयरों का बड़ा योगदान रहा है. इन सेक्टर्स के शेयरों में बड़ी बिकवाली नजर आई है. हालांकि ऑटो, आईटी और सरकारी क्षेत्र के बैंकों में के शेयरों में खरीदारी देखी गई. 


बढ़ने वाले शेयर


आज बढ़ने वाले शेयरों पर नजर डालें तो मारुति सुजुकी 2.79 फीसदी की शानदार बढ़त के साथ 8274 रुपये पर बंद हुआ है. वहीं टाटा मोटर्स 2.14 फीसदी की बढ़त के साथ 530 रुपये, एशियन पेंट्स 2.49 फीसदी की बढ़त के साथ 3230 रुपये, और एसबीआई लाईफ इंश्योरेंस 2.97 फीसदी की बढ़त के साथ 1187 रुपये पर बंद हुआ है. वहीं IndusInd Bank 1.28 फीसदी बढ़कर 1034 रुपये, एसबीआई 0.62 फीसदी के बढ़त के साथ 498 रुपये पर बंद हुआ है. आईटी शेयरों में COFORGE Ltd में आज भी तेजी रही और इसका शेयर 117 रुपये बढ़कर 5839 रुपये, L&T Infotech 105 रुपये बढ़कर 7397 रुपये और टेक महिंद्रा 18.55 रुपये की बढ़ोतरी के साथ 1618 रुपये पर बंद हुआ है. 


गिरने वाले शेयर


वहीं गिरने वाले शेयरों पर नजर डालें तो टीसीएस 34 रुपये टूटकर 3521 रुपये, एक्सिस बैंक 13.80 रुपये की गिरावट के साथ 712 रुपये, कोटक बैंक 30 रुपये की गिरावट के साथ 2053 रुपये, रिलायंस इंडस्ट्रीज 53 रुपये गिरकर 2464 रुपये और श्री सीमेंट्स 447 रुपये की गिरावट के साथ 27,691 रुपये पर बंद हुआ है.