Stock Market Update: भारी गिरावट के साथ बंद हुए भारतीय शेयर बाजार, सेंसेक्स 433 और निफ्टी 135 अंक फिसला
Share Market Update: मुनापावसूली के चलते भारतीय शेयर बाजार गुरुवार को भी गिरावट के साथ बंद हुआ है. ऑटो और मेटल्स सेक्टर में सबसे ज्यादा गिरावट देखी गई.
Stock Market Update: भारतीय शेयर बाजार गुरुवार को भी गिरावट के साथ बंद हुआ है. मुंबई स्टॉक एक्सचेंज का सूचकांक 433 अंकों की गिरावट के साथ 59575 और निफ्टी 135 अंकों की गिरावट के साथ 17764 अंकों पर बंद हुआ है. बाजार में आज ऐसे कोई सेक्टर नहीं था जिसमें गिरावट नहीं देखी गई. लेकिन ऑटो और मेटल्स सेक्टर में 2 फीसदी की गिरावट देखी गई. वहीं छोटे मझोले शेयरों में भी मुनाफावसूली देखी गई. दोनों ही सेक्टर के इंडेक्स 1.5 फीसदी की गिरावट के साथ बंद बुये.
भारी गिरावट के बाद भी जिन शेयरों में तेजी देखी गई उनमें शामिल है एसबीआई जो 5.65 रुपये की बढ़त के साथ 5.3.80 रुपये पर बंद हुआ वहीं पावर ग्रिड 1.45 रुपये चढ़कर 192.50 रुपये, आईओसी 90 पैसे बढ़कर 129.35 रुपये और एचडीएफसी बैंक 8.60 रुपये की बढ़त के साथ 1539 रुपये पर बंद हुआ है.
गिरने वाले शेयरों में टाटा मोटर्स 20.45 रुपये गिरकर 509.70 रुपये, एम एंड एम 30.75 रुपये गिरकर 923.70 रुपये, टेक महिंद्रा 50.70 रुपये गिरकर 1567 रुपये और एल एंड टी 55.90 रुपये टूटकर 1897 रुपये पर बंद हुआ है.
वहीं बाजार के लिये सबसे ज्यादा निराशानजनक रही पेटीएम आईपीओ की लिस्टिंग जिसने निवेशकों को बहुत मायूस कर दिया है जो 27.40 फीसदी की गिरावट के साथ 1560.80 रुपये प्रति शेयर पर लुढ़ककर बंद हुआ है.
यह भी पढ़ें:
Car Loan Tips: छोटा टेन्योर या लंबा, कौन सा ऑप्शन आपके लिए रहेगा सही?