Stock Market: शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स 322 अंक चढ़ा, निफ्टी 11,800 के पार
वैश्विक बाजारों के सकारातमक रुख के बीच सोमवार को शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स 300 अंक से अधिक की बढ़त के साथ खुला.
![Stock Market: शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स 322 अंक चढ़ा, निफ्टी 11,800 के पार Sensex gained 322 points in early trade whereas nifty crossed to 11 thousand Stock Market: शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स 322 अंक चढ़ा, निफ्टी 11,800 के पार](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/2/2020/01/09094825/sharemarket.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
मुंबई: वैश्विक बाजारों के सकारातमक रुख के बीच एचडीएफसी बैंक, एचडीएफसी, आईसीआईसीआई बैंक और एक्सिस बैंक के शेयरों में तेजी से सोमवार को शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स 300 अंक से अधिक की बढ़त के साथ खुला.
निफ्टी 0.73 प्रतिशत के लाभ के साथ 11,848.25 अंक पर जा पहुंचा
बीएसई का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स शुरुआती कारोबार में 322.40 अंक या 0.81 प्रतिशत की बढ़त के साथ 40,305.38 अंक पर पहुंच गया. इसी तरह नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 85.80 अंक या 0.73 प्रतिशत के लाभ के साथ 11,848.25 अंक पर कारोबार कर रहा था.
टीसीएस, टेक महिंद्रा, इन्फोसिस और सनफार्मा के शेयर नुकसान में चल रहे थे
सेंसेक्स की कंपनियों में ओएनजीसी का शेयर सबसे अधिक करीब चार प्रतिशत चढ़ गया. एनटीपीसी, एचडीएफसी, एक्सिस बैंक, आईसीआईसीआई बैंक, पावरग्रिड और नेस्ले इंडिया के शेयर भी लाभ में थे. वही दूसरी ओर टीसीएस, टेक महिंद्रा, इन्फोसिस और सनफार्मा के शेयर नुकसान में थे.
पिछले कारोबारी सत्र में सेंसेक्स 254.57 अंक या 0.64 प्रतिशत की बढ़त के साथ 39,982.98 अंक पर बंद हुआ था. इसी तरह निफ्टी 82.10 अंक या 0.70 प्रतिशत के लाभ से 11,762.45 अंक रहा था.
यह भी पढ़ें.
7 महीने के बाद सऊदी अरब ने खोली पवित्र मक्का मस्जिद, कोरोना महामारी के चलते हुई थी बंद
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)