मुंबई: इन्फोसिस, रिलायंस इंडस्ट्रीज, एचडीएफसी बैंक और आईसीआईसीआई बैंक जैसी बड़ी कंपनियों के शेयरों में बढ़त हुई. इसी के साथ शुक्रवार को शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स 300 से अधिक अंक मजबूत खुला. सकारात्मक वैश्विक रुख से भी बाजार को मजबूती मिली.


बीएसई का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स शुरुआती कारोबार में 355.04 अंक या 1.02 प्रतिशत की बढ़त के साथ 35,197.14 अंक पर कारोबार कर रहा था. इसी तरह नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 100.55 अंक या 0.98 प्रतिशत की बढ़त के साथ 10,389.45 अंक पर था.


इंडसइंड बैंक का शेयर 4 प्रतिशत के अधिक लाभ में रहा


सेंसेक्स की कंपनियों में इंडसइंड बैंक का शेयर चार प्रतिशत से अधिक के लाभ में था. इन्फोसिस, टीसीएस, आईसीआईसीआई बैंक, रिलायंस इंडस्ट्रीज, आईटीसी और एचडीएफसी बैंक के शेयर भी लाभ में थे. वहीं दूसरी ओर कोटक बैंक, हिंदुस्तान यूनिलीवर और सनफार्मा के शेयर नुकसान में थे.


गरुवार को 300 अंक के नुकसान पर था सेंसेक्स


आपको बता दें, इससे पहले जून के डेरिवेटिव्स अनुबंधों के निपटान से पहले एचडीएफसी बैंक, एचडीएफसी, इन्फोसिस और आईसीआईसीआई बैंक के शेयरों में गिरावट से गुरुवार को सेंसेक्स 300 से अधिक अंक के नुकसान के साथ खुला.


कारोबारियों ने कहा कि कमजोर वैश्विक रुख से भी बाजार की धारणा प्रभावित हुई. बीएसई का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स 34,499.78 अंक के निचले स्तर को छूने के बाद 343.59 अंक या 0.99 प्रतिशत के नुकसान के साथ 34,525.39 अंक पर कारोबार कर रहा था.


यह भी पढ़ें.


12 साल के छात्र ने किया कमाल, पुराने अखबार से तैयार किया ट्रेन का मॉडल, रेलवे ने भी की तारीफ


PM मोदी ने की आत्मनिर्भर यूपी रोजगार अभियान की शुरुआत, सवा करोड़ लोगों को दिए जाएंगे 7 लाख तरह के रोजगार