Stock Market: बीएसई के सेंसेक्स और नेशनल स्टॉक एक्सचेंज के निफ्टी ने नए कीर्तिमान बनाए हैं. सेंसेक्स ने आज 27 मई 2024 को पहली बार 76,000 का आंकड़ा पार किया. उधर, निफ्टी भी पीछे नहीं रहा और 23110 के आंकड़े से ऊपर निकल गया. ग्लोबल मार्केट में आए उछाल और लोक सभा चुनाव के नतीजों को लेकर निवेशकों के पॉजिटिव रुख के चलते स्टॉक मार्केट लगातार ऊपर ही जा रहा है. निफ्टी मिडकैप भी पहली बार 53000 के लेवल के पार निकल गया है. बैंक निफ्टी भी अपने ऑलटाइम हाई के बेहद करीब पहुंचा था.
सेंसेक्स और निफ्टी ने तोड़ दिए तेजी के सारे रिकॉर्ड
बीएसई का 30 शेयरों वाला बेंचमार्क सूचकांक सेंसेक्स दोपहर तक 599.29 अंक ऊपर जाकर 76,009.68 के स्तर पर पहुंच चुका था. सेंसेक्स ने पहली बार 76 हजार का माइलस्टोन छुआ है. दूसरी तरफ एनएसई का निफ्टी भी 153.7 प्वॉइंट ऊपर जाकर अपने सर्वोच्च स्तर 23,110.80 के लेवल पर पहुंच गया था.
BSE का मार्केट कैपिटलाइजेशन 420 लाख करोड़ रुपये के पार
BSE का मार्केट कैपिटलाइजेशन 420 लाख करोड़ रुपये के पार निकल गया है और ये 421.68 लाख करोड़ रुपये पर आ गया है. बीएसई पर 4064 शेयरों में ट्रेड हो रहा है जिसमें से 1789 शेयर गिरावट पर कारोबार कर रहे हैं. 2124 शेयरों में गिरावट है जबकि 151 शेयर बिना किसी बदलाव पर कारोबार कर रहे हैं. 313 शेयरों पर अपर सर्किट लगा हुआ है और 296 शेयर लोअर सर्किट पर हैं.
सेंसेक्स के शेयरों में छाई हरियाली
बीएसई सेंसेक्स के 30 में से 21 शेयरों में मजबूती देखी जा रही है जिसमें इंडसइंड बैंक 2.13 फीसदी चढ़कर टॉप गेनर बना हुआ है. एक्सिस बैंक 1.54 फीसदी तो बजाज फाइनेंस 1.08 फीसदी ऊपर हैं. एचडीएफसी बैंक 0.98 फीसदी और एलएंडटी 0.89 फीसदी चढ़ा हैं. सेंसेक्स के 9 गिरने वाले शेयरों में विप्रो सबसे ज्यादा 2.27 फीसदी टूटा है. एनटीपीसी 1.32 फीसदी, सन फार्मा 1.18 फीसदी, आईटीसी 0.96 फीसदी और एमएंडएम 0.82 फीसदी की गिरावट पर हैं.
निफ्टी के आधे से ज्यादा स्टॉक्स में तेजी जारी
एनएसई निफ्टी के 50 में से 26 शेयरों में तेजी का हरा निशान हावी है और 23 शेयरों में गिरावट है. एक शेयर बिना किसी बदलाव के साथ कारोबार कर रहा है. आज निफ्टी मिडकैप100 पहली बार 53,043.60 के लेवल पर आ गया जो कि इसका लाइफटाइम हाई है. एफएमसीजी, मीडिया, मेटल, फार्मा, हेल्थकेयर इंडेक्स और ऑयल एंड गैस सेक्टर को छोड़कर बाकी सभी सेक्टोरल इंडेक्स तेजी के साथ कारोबार कर रहे हैं. सबसे ज्यादा 1.43 फीसदी ऊपर पीएसयू बैंक स्टॉक हैं और रियलटी इंडेक्स 0.89 फीसदी ऊपर है.
ये भी पढ़ें
Tick Size: एनएसई ने टिक साइज को घटाकर किया 1 पैसा, जानिए आपको क्या फायदा होगा