सेंसेक्स 330 अंक ऊपर 38,278 की रिकॉर्ड ऊंचाई पर बंद, निफ्टी पहली बार 11,550 के पार
आज के कारोबार के दौरान बीएसई का 30 शेयरों वाला इंडेक्स सेंसेक्स 330.87 अंक यानी 0.87 फीसदी की तेजी के साथ 38,278.75 पर जाकर बंद हुआ.
नई दिल्लीः घरेलू बाजार में आज फिर रिकॉर्ड ऊंचाई देखी गई है और सेंसेक्स निफ्टी ऐतिहासिक ऊंचाई पर बंद हुए हैं. सेंसेक्स में आज 330 अंकों का उछाल देखा गया और निफ्टी पहली बार 11,500 के ऊपर बंद होने में कामयाब रहा है. ग्लोबल बाजार और रुपये की सुधरी हुई हालत ने आज बाजार को सहारा दिया और इसके बाद आज स्टॉ़क मार्केट में तेजी आई जो बढ़ती ही चली गई. कारोबार के दौरान निफ्टी पहली बार 11,550 के स्तर के ऊपर जाकर 11,565 तक चला गया था.
कैसी रही बाजार की चाल आज के कारोबार के दौरान बीएसई का 30 शेयरों वाला इंडेक्स सेंसेक्स 330.87 अंक यानी 0.87 फीसदी की तेजी के साथ 38,278.75 पर जाकर बंद हुआ और एनएसई का 50 शेयरों वाला इंडेक्स निफ्टी 81.00 अंक यानी 0.71 फीसदी की तेजी के साथ 11,551.75 पर जाकर बंद हुआ.
सेक्टोरियल इंडेक्स आईटी को छोड़कर बाकी सभी सेक्टोरियल इंडेक्स में तेजी के हरे निशान के साथ कारोबार बंद हुआ है और सबसे ज्यादा 2.75 फीसदी की तेजी इंफ्रा शेयरों में दर्ज की गई. इसके बाद मेटल शेयर 2.50 फीसदी की तेजी के साथ बंद हुए हैं. पीएसयू बैंक में करीब 2 फीसदी का उछाल दर्ज किया गया और 1.77 फीसदी की बढ़त एनर्जी शेयरों में रही. ऑटो शेयरों में भी आज तेजी लौटी और ये 1.10 फीसदी की मजबूती के साथ बंद हुआ.
कैसी रही निफ्टी के शेयरों की हालत आज निफ्टी के 50 में से 18 शेयरों में गिरावट के साथ और बाकी 32 शेयरों में तेजी के हरे निशान के साथ कारोबार बंद हुआ है. सबसे ज्यादा चढ़ने वाले शेयरों में एलएंडटी 6.68 फीसदी की उछाल पर बंद हुआ और टाटा मोटर्स 4.76 फीसदी ऊपर बंद हुआ. इसके बाद ओएनजीसी 3.65 फीसदी की तेजी के साथ बंद होने में कामयाब रहा. टाटा स्टील में 3.46 फीसदी और हिंडाल्को में 3.14 फीसदी पर आज कारोबार बंद हुआ है.
निफ्टी के गिरने वाले शेयरों में इंफोसिस करीब 3 फीसदी और गेल के शेयर 2.36 फीसदी नीचे बंद हुए हैं. टाइटन में 1.97 फीसदी और एचसीएल में 1.40 फीसदी की कमजोरी के साथ कारोबार बंद हुआ है. ल्यूपिन का शेयर 1.23 फीसदी की सुस्ती के साथ बंद हुआ है.