सेंसेक्स 115 अंक ऊपर 33,370 पर बंद, निफ्टी 10,250 के नीचे
आज के कारोबार के दौरान बीएसई का 30 शेयरों वाला इंडेक्स 115.27 अंक यानी 0.35 फीसदी की तेजी के साथ 33,370 पर जाकर बंद हुआ है.
ऩई दिल्लीः देश के शेयर बाजारों में आज सुस्त माहौल दिखा और स्टॉक मार्केट मामूली तेजी के साथ बंद हो पाया है. सेंसेक्स और निफ्टी में मामूली 0.3 फीसदी की बढ़त के साथ कारोबार बंद हुआ है. आज शुरुआती कारोबार में बाजार में गिरावट के साथ कारोबार देखा गया था लेकिन कारोबार चढ़ते-चढ़ते बाजार हरे निशान में आ गए. आज बीएसई के मिडकैप और स्मॉलकैप शेयरों में भी 0.24-0.25 फीसदी की तेजी के चलते बाजार को हल्का सपोर्ट मिला है. वहीं पीएसयू बैंकों की खरीदारी का फायदा भी आज शेयर बाजार को मिला है.
कैसी रही बाजार की चाल आज के कारोबार के दौरान बीएसई का 30 शेयरों वाला इंडेक्स 115.27 अंक यानी 0.35 फीसदी की तेजी के साथ 33,370 पर जाकर बंद हुआ है और एनएसई का 50 शेयरों वाला इंडेक्स निफ्टी 33.20 अंक यानी 0.33 फीसदी की हल्की तेजी के साथ 10,245 पर जाकर बंद हुआ है.
सेक्टोरियल इंडेक्स आज सेक्टोरियल इंडेक्स देखें तो आईटी शेयरों की 0.7 फीसदी की गिरावट को छोड़कर बाकी सभी सेक्टोरियल इंडेक्स में तेजी के हरे निशान के साथ कारोबार बंद हुआ है. सबसे ज्यादा 1.65 फीसदी की बढ़त पीएसयू बैंकों में देखी गई और निजी बैंक 1 फीसदी ऊपर बंद हुए हैं. मीडिया शेयरों में भी करीब 1 फीसदी की उछाल के साथ कारोबार दर्ज किया गया और ऑटो शेयर 0.86 फीसदी की मजबूती दिखाकर बंद हुए हैं.
निफ्टी के शेयरों का हाल निफ्टी के 50 में से 20 शेयरों में गिरावट के साथ और बाकी 30 शेयरों में तेजी के हरे निशान के साथ कारोबार बंद हुआ है. आज सबसे ज्यादा चढ़ने वाले शेयरों में इंडियाबुल्स हाउसिंग 4.6 फीसदी ऊपर बंद हुआ और आईसीआईसीआई बैंक 3.19 फीसदी ऊपर बंद हुआ. एमएंडएम में 2.93 फीसदी की तेजी रही और बजाज फिनसर्व 2.78 फीसदी की मजबूती के साथ बंद हुआ है. एचपीसीएल में 2.5 फीसदी की तेजी के साथ कारोबार बंद हुआ है.