सेंसेक्स 100 अंक ऊपर 33,174 पर बंद, बैंकिंग शेयरों में लौटी तेजी
बाजार में मार्च सीरीज की एक्सपायरी से पहले ट्रेडर्स ने शॉर्टकवरिंग की जिसके चलते घरेलू बाजार में मजबूती का आलम रहा.
नई दिल्लीः लगातार दूसरे शेयर बाजार में तेजी देखी गई और आज भी बैंकिंग स्टॉक्स में अच्छी बढ़त से बाजार को सहारा मिला है. आज वैश्विक बाजारों में अच्छी तेजी से भी स्टॉक मार्केट को सहारा मिला और घरेलू निवेशकों ने भी अच्छी खरीदारी की.
क्यों दिखी बाजार में तेजी आज अमेरिका और चीन के बीच ट्रेड वॉर के कम होने से जुड़ी खबरों ने बाजार को ऊपर चढ़ाया और बाजार में मार्च सीरीज की एक्सपायरी से पहले ट्रेडर्स ने शॉर्टकवरिंग की जिसके चलते घरेलू बाजार में मजबूती का आलम रहा. सेंसेक्स में 100 अंक से ज्यादा का उछाल दर्ज किया गया और निफ्टी में भी कल के स्तर पर ही बाजार बंद होने में कामयाब रहे.
कैसी रही बाजार की चाल आज बीएसई के 30 शेयरों वाला इंडेक्स सेंसेक्स 107.98 अंक यानी 0.33 फीसदी की तेजी के साथ 33,174 पर जाकर बंद हुआ और एनएसई का 50 शेयरों वाला इंडेक्स निफ्टी बिना किसी बदलाव के कल के स्तरों पर 10,184 पर ही बंद हुआ.
सेक्टोरियल इंडेक्स आज के कारोबार के दौरान सारे सेक्टोरियल इंडेक्स बढ़त के हरे निशान के साथ बंद होने में कामयाब रहे हैं. सबसे ज्यादा 3 फीसदी का उछाल पीएसयू बैंक शेयरों में देखा गया और मेटल शेयरों में 1.83 फीसदी की बढ़त दर्ज की गई.
निफ्टी के शेयरों का हाल निफ्टी के 50 में से 11 शेयरों में गिरावट के लाल निशान के साथ और 38 शेयरों में तेजी रही. यस बैंक का शेयर सपाट कारोबार के साथ बंद हुआ. चढ़ने वाले शेयरों में आईओसी 4.43 फीसदी की तेजी पर बंद हुआ. इंडियाबुल्स हाउसिंग फाइनेंस में करीब 4 फीसदी, हिंदुस्तान पेट्रोलियम में 3.5 फीसदी, हिंडाल्को में 3.49 फीसदी, एसबीआई में 2.80 फीसदी की मजबूती के साथ कारोबार बंद हुआ है.
निफ्टी के गिरने वाले शेयरों में भारती इंफ्राटेल और भारती एयरटेल 2-2 फीसदी की गिरावट के साथ बंद हुए. बजाज ऑटो 1.54 फीसदी, टाटा मोटर्स 0.5 फीसदी और एचडीएफसी 0.38 फीसदी की गिरावट पर बंद हुआ है.
रिटर्न दाखिल करने के लिये 29 से 31 मार्च तक खुले रहेंगे इनकम टैक्स ऑफिस