नई दिल्लीः हफ्ते के आखिरी कारोबारी दिन भारतीय शेयर बाजार में आज जबर्दस्त तेजी दर्ज की गई, बाजार में जोरदार उछाल देखा गया. घरेलू संस्थागत निवेशकों की लिवाली से भी बाजार को सपोर्ट मिला और बाजार ऊपरी स्तरों पर जाने में कामयाब रहा है.


कैसे बंद हुआ बाजार
बंबई शेयर बाजार का सेंसेक्स आज 323 अंक की छलांग के साथ 34,000 अंक के स्तर को पार कर 34142.15 अंक पर पहुंच गया. नेशनल स्टाक एक्सचेंज का निफ्टी भी पॉजिटिव दायरे में रहने के बाद 10,499.10 अंक के उच्चस्तर तक गया था. आखिरकार निफ्टी 108.35 अंक या 1.04 फीसदी के तेजी से 10,491.05 अंक पर बंद हुआ.


क्यों आई बाजार में तेजी
एशियाई बाजारों के मजबूत रुख के बीच मार्च के डेरिवेटिव कॉन्ट्रेक्ट्स की शुरुआत तेजी के साथ हुई. कारोबार के दौरान रुपया भी मजबूती के साथ 64.76 रुपये प्रति डॉलर पर चल रहा था. पिछले ट्रेडिंग सेशन में सेंसेक्स 25.36 अंक टूटा था.


मार्च फ्यूचर एंड ऑप्शन ट्रेडिंग की शुरुआत मजबूती के साथ होने और एशियाई बाजारों में तेजी से बंबई शेयर बाजार का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स 33,832 अंक पर पॉजिटिव रुख के साथ खुलने के बाद 34,000 के स्तर को लांघ गया. कारोबार के दौरान सेंसेक्स ने 34,167.60 अंक का दिन का उच्चस्तर छुआ था. अंत में यह 322.65 अंक या 0.95 फीसदी के लाभ से 34,142.15 अंक पर बंद हुआ. इससे पहले 15 फरवरी को सेंसेक्स ने इस स्तर को छुआ था. पूरे हफ्ते के कारोबार को देखें तो सेंसेक्स 131.39 अंक या 0.38 फीसदी और निफ्टी 38.75 अंक या 0.37 फीसदी के लाभ में रहा.


पंजाब नेशनल बैंक में 11,400 करोड़ रुपये का घोटाला सामने आने के बाद से शेयर बाजार दबाव में हैं. ऐसी भी आशंका है कि भारतीय रिजर्व बैंक बढ़ती महंगाई पर अंकुश के लिए ब्याज दरों में बढ़ोतरी कर सकता है.