एक्सप्लोरर
Advertisement
शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स में 400 अंकों की तेजी, निफ्टी अब 9000 के पार
आज सुबह 10 बजकर 50 मिनट पर एनएसई का निफ्टी 9000 के स्तर से ऊपर कारोबार कर रहा था.
मुंबईः सकारात्मक वैश्विक संकेतों के कारण प्रमुख शेयर सूचकांक सेंसेक्स में मंगलवार को शुरुआती कारोबार के दौरान 400 अंकों से अधिक की बढ़त हुई. इस दौरान ओएनजीसी, एचडीएफसी बैंक, एचडीएफसी, भारती एयरटेल और कोटक बैंक तेजी के साथ कारोबार कर रहे थे.
सेंसेक्स 30,450.74 पर खुला और शुरुआती ट्रेड में 394 अंकों या 1.31 फीसदी की बढ़त के साथ 30,422.98 पर कारोबार कर रहा था. इसी तरह एनएसई निफ्टी 91.10 अंक या 1.03 फीसदी उछलकर 8,914.35 अंक पर पहुंच गया.
निफ्टी का हाल
सुबह 10 बजकर 50 मिनट पर निफ्टी में 9000 से ऊपर के स्तर देखे जा रहे थे. निफ्टी 198.45 अंक यानी 2.25 फीसदी की तेजी के साथ 9021 पर कारेबार कर रहा था. निफ्टी के 50 में से 47 शेयरों में तेजी के साथ कारोबार हो रहा था. गिरने वाले शेयरों को देखें तो यूपीएल 4.60 फीसदी नीचे था और वेदांता में 0.70 फीसदी की गिरावट देखी जा रही थी. वहीं एचयूल में 0.43 फीसदी की कमजोरी के साथ कारोबार हो रहा था.
सेंसेक्स में सबसे अधिक छह फीसदी की बढ़त ओएनजीसी में हुई. इसके अलावा भारती एयरटेल, एचडीएफसी, मारुति, बजाज ऑटो, कोटक बैंक, हीरो मोटोकॉर्प और पावरग्रिड में तेजी देखी गई. दूसरी ओर इंडसइंड बैंक, एसबीआई, एशियन पेंट्स और एक्सिस बैंक नुकसान के साथ कारोबार कर रहे थे.
पिछले कारोबारी सेशन में सेंसेक्स 1,068.75 अंक या 3.44 फीसदी गिरकर 30,028.98 पर बंद हुआ था, जबकि एनएसई निफ्टी 313.60 अंक या 3.43 फीसदी गिरकर 8,823.25 पर आ गया।
वहीं शेयर बाजार के प्रोविजनल आंकड़ों के मुताबिक विदेशी पोर्टफोलियो निवेशकों ने सोमवार को पूंजी बाजार से 2,512.82 करोड़ रुपये निकाल लिए.
हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें ABP News पर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट एबीपी न्यूज़ लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, बिजनेस और खेल जगत, से जुड़ी ख़बरें
और देखें
Advertisement
IPL Auction 2025
Advertisement
ट्रेंडिंग न्यूज
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
इंडिया
उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड
आईपीएल
टेलीविजन
Advertisement
राजेश शांडिल्यसंपादक, विश्व संवाद केन्द्र हरियाणा
Opinion