सेंसेक्स 30,450.74 पर खुला और शुरुआती ट्रेड में 394 अंकों या 1.31 फीसदी की बढ़त के साथ 30,422.98 पर कारोबार कर रहा था. इसी तरह एनएसई निफ्टी 91.10 अंक या 1.03 फीसदी उछलकर 8,914.35 अंक पर पहुंच गया.
निफ्टी का हाल
सुबह 10 बजकर 50 मिनट पर निफ्टी में 9000 से ऊपर के स्तर देखे जा रहे थे. निफ्टी 198.45 अंक यानी 2.25 फीसदी की तेजी के साथ 9021 पर कारेबार कर रहा था. निफ्टी के 50 में से 47 शेयरों में तेजी के साथ कारोबार हो रहा था. गिरने वाले शेयरों को देखें तो यूपीएल 4.60 फीसदी नीचे था और वेदांता में 0.70 फीसदी की गिरावट देखी जा रही थी. वहीं एचयूल में 0.43 फीसदी की कमजोरी के साथ कारोबार हो रहा था.
सेंसेक्स में सबसे अधिक छह फीसदी की बढ़त ओएनजीसी में हुई. इसके अलावा भारती एयरटेल, एचडीएफसी, मारुति, बजाज ऑटो, कोटक बैंक, हीरो मोटोकॉर्प और पावरग्रिड में तेजी देखी गई. दूसरी ओर इंडसइंड बैंक, एसबीआई, एशियन पेंट्स और एक्सिस बैंक नुकसान के साथ कारोबार कर रहे थे.
पिछले कारोबारी सेशन में सेंसेक्स 1,068.75 अंक या 3.44 फीसदी गिरकर 30,028.98 पर बंद हुआ था, जबकि एनएसई निफ्टी 313.60 अंक या 3.43 फीसदी गिरकर 8,823.25 पर आ गया।
वहीं शेयर बाजार के प्रोविजनल आंकड़ों के मुताबिक विदेशी पोर्टफोलियो निवेशकों ने सोमवार को पूंजी बाजार से 2,512.82 करोड़ रुपये निकाल लिए.