नई दिल्लीः लगातार पांचवे दिन शेयर बाजार में तेजी के साथ कारोबार बंद हुआ है और आज घरेलू शेयर बाजार 1 महीने के उच्च स्तर पर जाकर बंद हुआ है. कल के अमेरिकी बाजारों में तेजी के चलते आज भारतीय बाजार को भी सपोर्ट मिला और ये हल्की तेजी दिखाने में कामयाब रहे हैं. आज ऑयल मार्केटिंग कंपनियों के शेयरों में बड़ी गिरावट से शुरुआती कारोबार में ही गिरावट देखी गई थी लेकिन बाद में निचले स्तरों से बाजार में रिकवरी लौटी और आखिरकार ये बढ़त के साथ बंद होने में कामयाब रहे.


कैसी रही बाजार की चाल
आज के कारोबार के दौरान बीएसई का 30 शेयरों वाला इंडेक्स सेंसेक्स 60.19 अंक यानी 0.18 फीसदी की तेजी के साथ 33,940.44 पर जाकर बंद हुआ है और एनएसई का 50 शेयरों वाला इंडेक्स निफ्टी 10,417 पर जाकर बंद हो पाया है.

सेक्टोरियल इंडेक्स
निफ्टी के सेक्टोरियल इंडेक्स को देखें तो आज पीएसयू बैंक में सबसे ज्यादा 2.33 फीसदी की गिरावट दर्ज की गई है और बैंक निफ्टी 0.51 फीसदी टूटा है. एनर्जी शेयरों में 0.40 फीसदी, रियलटी में भी 0.39 फीसदी और निजी बैंकों में 0.33 फीसदी की गिरावट के साथ कारोबार बंद हुआ है. फाइनेंशियल शेयरों में भी 0.36 फीसदी की कमजोरी के साथ बंद मिला है.

निफ्टी के शेयरों का हाल
निफ्टी के 50 में से 26 शेयरों में तेजी के हरे निशान के साथ बंद मिला है और बाकी 24 शेयरों में गिरावट के लाल निशान के साथ बंद देखा गया है. चढ़ने वाले शेयरों में आज सबसे ज्यादा वेदांता का शेयर 4.6 फीसदी की तेजी के साथ बंद हुआ है. टीसीएस में 2.46 फीसदी, सन फार्मा में 2.31 फीसदी और एचसीएल टेक में 2.20 फीसदी की उछाल के साथ बंद देखा गया है. आयशर मोटर्स 2.19 फीसदी की बढ़त के साथ बंद होने में कामयाब रहा है.

निफ्टी के गिरने वाले शेयरों में बीपीसीएल करीब 8 फीसदी की बड़ी गिरावट के साथ बंद हुआ है और एचपीसीएल 7.88 फीसदी नीचे बंद हुआ है. आईओसी में 6.72 फीसदी और अदानी पोर्ट्स में 2.39 फीसदी की बड़ी कमजोरी दर्ज की गई है. एसबीआई में 2.24 फीसदी की खासी गिरावट देखी गई. यस बैंक में 2.15 फीसदी की सुस्ती के साथ कारोबार बंद हुआ है.

मोदी ने तेल उत्पादक देशों को लिया आड़े हाथों, कहा कीमत तर्कसंगत तरीके से हों तय

दिल्ली-एनसीआर में प्रॉपर्टी की कीमतें बढ़ेंगी: ओएलएक्स सर्वे

आधार के लिए पेंशन नहीं रोकी जा सकती: ईपीएफओ

पांच राज्यों में अंदरुनी व्यापार के लिए E-WAY बिल 15 अप्रैल से जरुरी