Sensex at 80,000: जानें भारत में ये क्या नहीं हुआ, तो दिसंबर 2022 तक सेंसेक्स 80,000 को भी कर सकता है पार!
Sensex at 80,000: बाजार के दिग्गजों का मानना है कि कोरोना की तीसरी लहर नहीं आई और कोई लॉकडाउन नहीं लगा तो दिसंबर 2022 तक सेंसेक्स 80,000 के आंकड़े को भी छू सकता है.
![Sensex at 80,000: जानें भारत में ये क्या नहीं हुआ, तो दिसंबर 2022 तक सेंसेक्स 80,000 को भी कर सकता है पार! Sensex likely to touch 80,000 by December 2022 says Morgan Stanley Equity Strategist Sensex at 80,000: जानें भारत में ये क्या नहीं हुआ, तो दिसंबर 2022 तक सेंसेक्स 80,000 को भी कर सकता है पार!](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/2/2016/09/19194356/sensex-up.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Sensex at @80,000: भारतीय शेयर बाजारों में तेजी जारी रही सकती है. सेंसेक्स इस तेजी में नई ऊंचाईयों को छू सकता है. बाजार के दिग्गज का मानना है कि अगर बाजार में तेजी बरकरार रही तो सेंसेक्स दिसंबर 2022 तक 80,000 के आंकड़े को छू सकता है.
सेंसेक्स 80,000 पार!
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक Morgan Stanley के equity strategist Ridham Desai ने अपने नोट में लिखा है, 'हम उम्मीद करते हैं कि 27 फीसदी के दर कंपनियों की आमदनी बढ़ेगी, ऐसे में सेंसेक्स में दिसंबर 2022 तक 16 फीसदी तक की उछाल आ सकती है और 70,000 के आंकड़े को छू सकता है. लेकिन बाजार में Bull Case जारी रहा तो सेंसेक्स 80,000 के आंकड़े को भी छू सकता है. हालांकि इसके लिये जरुरी है कि कोरोना की तीसरी लहर ना आये और ना कोई लॉकडाउन लगाने की नौबत ना आये. इसके साथ ही कच्चे तेल और डॉलर की कीमतें काबू में रहे और आरबीआई का सस्ते कर्ज बना रहे.'
80,000 की राह में रोड़े भी
उन्होंने कहा है कि मुनाफे में जबरदस्त बढ़ोतरी के चलते भारत दुनियाभर के शेयर बाजारों में सबसे बेहतरीन प्रदर्शन करेगा. Ridham Desai ने जिन दो लोगों के साथ मिलकर ये नोट तैयार किया है उसमें माना है कि भारतीय शेयर बाजार लगातार तेजी के चलते महंगा दिख रहा. उन्होंने नोट में लिखा है कि भारतीय बाजारों के सामने कई चुनौतियां भी हैं जिसमें अमेरिका में ब्याज दर शामिल है. वहीं कच्चे तेल की कीमतें, विधानसभा चुनाव के नतीजे के साथ कोरोना महामारी की तीसरी लहर का खतरा के साथ ब्याज दर बढ़ने का खतरा शामिल है.
Large Cap को तरजीह
उन्होंने कहा कि ऐसे में अच्छे शेयर में निवेश किये जाने की जरुरत है साथ ही उन्होंने Small Caps के बदले Large Cap Stocks को तरजीह दी है. गौरतलब है कि इससे पहले मार्गन स्टैनली ने हाल ही में भारत की रेटिंग को डाउनग्रेड कर equal-weight कर दिया था.
ये भी पढ़े:
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)