IT स्टॉक्स में खरीदारी के चलते जोरदार उछाल के साथ बंद हुआ सेंसेक्स - निफ्टी, 7.50 लाख करोड़ बढ़ी निवेशकों की संपत्ति
Stock Market Today: बीएसई पर लिस्टेड स्टॉक्स का मार्केट कैप 423.56 लाख करोड़ रुपये पर जा पहुंचा है और सोमवार 3 जून के 426 लाख करोड़ के हाई से कुछ 2.50 लाख करोड़ पीछे है.
Stock Market Closing On 7 June 2024: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को फिर से केंद्र में बनने जा रहे एनडीए सरकार के नेता के तौर चुने जाने, आरबीआई के मौजूदा वित्त वर्ष 2024-25 में जीडीपी के अनुमान में बढ़ोतरी और यूरोपीय सेंट्रल बैंक के ब्याज दरों में कटौती के चलते भारतीय शेयर बाजार शुक्रवार 7 जून 2024 के कारोबारी सत्र में ऐतिहासिक हाई पर जा पहुंचा. सेंसेक्स 1720 अंकों के उछाल के साथ 3 जून के रिकॉर्ड हाई को तोड़ते हुए 76,795 अंकों के नए हाई पर जा पहुंचा. निफ्टी भी अपने पुराने ऐतिहासिक हाई को छूने से कुछ ही फासले की दूरी पर रह गया. आईटी, ऑटो और कंज्यूमर ड्यूरेबल्स सेक्टर के स्टॉक्स की जोरदार खरीदारी के चलते बीएसई सेंसेक्स 1618 अंकों के उछाल के साथ 76,693 और नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 469 अंकों के उछाल के साथ 23,290 पर क्लोज हुआ है.
मार्केट कैप में 7.51 लाख करोड़ का उछाल
आज के ट्रेडिंग सेशन में भारतीय शेयर बाजार में जोरदार उछाल के चलते लगातार तीसरे सेशन में निवेशकों की संपत्ति में उछाल देखने को मिला है. बीएसई पर लिस्टेड स्टॉक्स का मार्केट कैप 423.40 लाख करोड़ रुपये पर क्लोज हुआ है जो पिछले सत्र में 415.89 लाख करोड़ रुपये पर बंद हुआ था. यानि आज के सत्र में निवेशकों की संपत्ति में 7.51 लाख करोड़ रुपये का उछाल देखने को मिला है.
सेक्टर का हाल
आज के सत्र में सभी सेक्टर के स्टॉक्स हरे निशान में बंद हुए. आईटी बैंकिंग, ऑटो, एफएमसीजी, कंज्यूमर ड्यूरेबल्स, फार्मा, मेटल्स, एनर्जी, हेल्थकेयर, ऑयल एंड गैस सेक्टर के शेयर तेजी के साथ बंद हुए. बाजार में 3952 शेयरों में ट्रेडिंग हुई जिसमें 2894 स्टॉक्स तेजी के साथ और 967 गिरावट के साथ बंद हुए. 353 अपर सर्किट और 166 लोअर सर्किट पर बंद हुआ. सेंसेक्स के सभी 30 शेयर हरे निशान में क्लोज हुए.
चढ़ने - गिरने वाले शेयर्स
आज के ट्रेड में महिंद्रा एंड महिंद्रा 5.83 फीसदी, विप्रो 5.09 फीसदी, टेक महिंद्रा 4.50 फीसदी, इंफोसिस 4.13 फीसदी, टाटा स्टील 4.04 फीसदी के उछाल के साथ बंद हुआ है. जबकि मेट्रोपोलिस 1.30 फीसदी, ग्लेनमार्क 1.30 फीसदी, एसबीआई लाइफ इंश्योरेंस 1.18 फीसदी, पेज इंडस्ट्रीज 1.14 फीसदी की गिरावट के साथ बंद हुआ है.
ये भी पढ़ें
RBI: डिजिटल पेमेंट में फ्रॉड पर लगाम कसने के लिए आरबीआई ने चला दांव, ये कदम रिस्क से बचाएगा