Sensex Market Cap: शेयर बाजार (Stock Market) में जारी रहे उतार-चढ़ाव के बीच सेंसेक्स के टॉप 10 में से 9 कंपनियों के मार्केट कैप (market capitalization) में अच्छा इजाफा देखने को मिला है. इस दौरान सेंसेक्स का मार्केट कैप में 1,11,012.63 करोड़ रुपये का इजाफा देखने को मिला है. इस दौरान सबसे ज्यादा फायदा टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज (TCS) और HDFC Bank में सबसे ज्यादा फायदे में रहे हैं. इसके अलावा इस दौरान रिलायंस इंडस्ट्रीज का मार्केट कैप में गिरावट देखने को मिली है. 


TCS-HDFC Bank को हुआ बंपर मुनाफा
समीक्षाधीन हफ्ते के दौरान टीसीएस मार्केट कैप 24,635.68 करोड़ रुपये उछलकर 13,82,280.01 करोड़ पर पहुंच गया है. इसके अलावा HDFC Bank का मार्केट कैप भी 22,554.33 करोड़ रुपये बढ़कर 8,20,164.27 करोड़ रुपये पर पहुंच गया है. 


HUL और इंफोसिस 
इस दौरान हिंदुस्तान यूनिलीवर (HUL) का बाजार मूल्यांकन 14,391.25 करोड़ रुपये की बढ़ोतरी के साथ 5,54,444.80 करोड़ रुपये पर और इन्फोसिस का 10,934.61 करोड़ रुपये के उछाल के साथ 7,94,714.60 करोड़ रुपये पर पहुंच गया.


इन कंपनियों को भी हुआ फायदा
इसी तरह एचडीएफसी का बाजार पूंजीकरण 9,641.77 करोड़ रुपये के इजाफे के साथ 4,68,480.66 करोड़ रुपये पर और विप्रो का 9,164.13 करोड़ रुपये के लाभ के साथ 3,92,021.38 करोड़ रुपये पर पहुंच गया. आईसीआईसीआई बैंक (ICICI Bank) की बाजार हैसियत सप्ताह के दौरान 8,902.89 करोड़ रुपये की बढ़ोतरी के साथ 5,13,973.22 करोड़ रुपये पर पहुंच गई.


SBI का भी बढ़ा मार्केट कैप
बजाज फाइनेंस का बाजार मूल्यांकन 7,575.11 करोड़ रुपये के उछाल के साथ 4,21,121.74 करोड़ रुपये रहा. भारतीय स्टेट बैंक (SBI) का मूल्यांकन भी 3,212.86 करोड़ रुपये बढ़कर 4,10,933.74 करोड़ रुपये पर पहुंच गया.


रिलायंस का गिरा मार्केट कैप
इसके अलावा हफ्तेभर के कारोबार के दौरान रिलायंस इंडस्ट्रीज के मार्केट कैप में 2,772.49 करोड़ रुपये की गिरावट आई और यह 16,01,382.07 करोड़ रुपये रह गया.


रिलायंस रही टॉप पर
सप्ताह के दौरान शीर्ष 10 कंपनियों की सूची में रिलायंस इंडस्ट्रीज पहले स्थान पर कायम रही. उसके बाद क्रमश: टीसीएस, एचडीएफसी बैंक, इन्फोसिस, हिंदुस्तान यूनिलीवर, आईसीआईसीआई बैंक, एचडीएफसी, बजाज फाइनेंस, एसबीआई और विप्रो का स्थान रहा. बीते सप्ताह बीएसई का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स 1,129.51 अंक या 1.97 फीसदी फायदे में रहा.


यह भी पढ़ें:
7th Pay Commission: लाखों कर्मचारियों को मिली बड़ी खुशखबरी! DA में हो गया 3 फीसदी का इजाफा, एरियर पर भी आया ये अपडेट...


New Year 2022 : खुशखबरी! अब 5 जनवरी तक सस्ते में करें हवाई बुकिंग, सिर्फ 1122 रुपये में हो जाएगी टिकट, चेक करें ऑफर