Sensex Market Capitalization: हफ्तेभर शेयर बाजार (Stock Market) में जारी रही उठा-पटक के बीच सेंसेक्स की टॉप-10 में से 7 कंपनियों का मार्केट कैप में बढ़ोतरी हुई है. इन कंपनियों का मार्केट कैप 2,28,367.09 करोड़ रुपये बढ़ गया है. इस दौरान सबसे ज्यादा फायदा रिलायंस इंडस्ट्रीज को हुआ है. इसके अलावा HDFC Bank, Infosys, HDFC, ICICI Bank, Bajaj Finance और SBI के मार्केट कैप में भी इजाफा हुआ है. 


RIL और HDFC Bank का बढ़ा मार्केट कैप
समीक्षाधीन सप्ताह में रिलायंस इंडस्ट्रीज का बाजार पूंजीकरण 1,35,204.46 करोड़ रुपये के उछाल से 16,62,776.63 करोड़ रुपये पर आ गया और HDFC Bank के मार्केट कैप में 5,125.39 करोड़ रुपये की बढ़ोतरी हुई, जिसके बाद कंपनी का मार्केट कैप 8,43,528.19 करोड़ रुपये पर पहुंच गया. 


इन्फोसिस को भी हुआ फायदा
इन्फोसिस के बाजार मूल्यांकन में 9,988.16 करोड़ रुपये की बढ़ोतरी हुई और यह 7,39,607.12 करोड़ रुपये पर पहुंच गया. आईसीआईसीआई बैंक की बाजार हैसियत 28,817.13 करोड़ रुपये की वृद्धि के साथ 5,26,170.49 करोड़ रुपये रही.


SBI का भी बढ़ा M-Cap
एचडीएफसी का बाजार पूंजीकरण 7,050.11 करोड़ रुपये के इजाफे के साथ 5,08,612.95 करोड़ रुपये तथा बजाज फाइनेंस का 22,993.93 करोड़ रुपये की बढ़ोतरी के साथ 4,49,747.2 करोड़ रुपये रहा. एसबीआई की बाजार हैसियत 19,187.91 करोड़ रुपये बढ़कर 4,41,500.53 करोड़ रुपये पर पहुंच गई.


इन कंपनियों को हुआ नुकसान
इस रुख के उलट समीक्षाधीन सप्ताह में टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज (TCS) का बाजार मूल्यांकन 1,146.7 करोड़ रुपये घटकर 13,45,178.53 करोड़ रुपये पर और हिंदुस्तान यूनिलीवर का 2,396 करोड़ रुपये के नुकसान के साथ 5,48,136.15 करोड़ रुपये पर आ गया. भारती एयरटेल की बाजार हैसियत 4,256.32 करोड़ रुपये घटकर 3,90,263.46 करोड़ रुपये रह गई.


रिलायंस रही टॉप पर
शीर्ष 10 कंपनियों की सूची में रिलायंस इंडस्ट्रीज पहले स्थान पर कायम रही. उसके बाद क्रमश: टीसीएस, एचडीएफसी बैंक, इन्फोसिस, हिंदुस्तान यूनिलीवर, आईसीआईसीआई बैंक, एचडीएफसी, बजाज फाइनेंस, एसबीआई और भारती एयरटेल का स्थान रहा.


यह भी पढ़ें:
Bank Holidays: अगले हफ्ते कई शहरों में लगातार 4 दिन बंद रहेंगे बैंक, फटाफट निपटा लें अपने जरूरी काम


Central Government: बड़ी खबर! केंद्र सरकार सभी यूजर्स को फ्री में दे रही 3 महीने का रिचार्ज, जानें क्या है सच्चाई?