धमाकेदार क्लोजिंग में सेंसेक्स पहली बार 34 हजार के पार, निफ्टी 10,531 पर बंद
सेंसेक्स पहली बार 34 हजार के पार चला गया है और निफ्टी ने भी पहली बार 10,500 के पार जाकर बंद होने में कामयाबी हासिल की है.
नई दिल्लीः भारतीय शेयर बाजार ने नए साल से पहले ही जश्न मना लिया है और आज सेंसेक्स-निफ्टी रिकॉर्ड हाई पर पहुंच गए हैं. सेंसेक्स पहली बार 34 हजार के पार चला गया है और निफ्टी ने भी पहली बार 10,500 के पार जाकर बंद होने में कामयाबी हासिल की है. आज बाजार की तेजी का आलम ये रहा कि पिछले शुक्रवार को निफ्टी के ऑलटाइम हाई को भी पार कर आज निफ्टी 10,531 पर बंद होने में कामयाब रहा है.
कैसी रही बाजार की चाल आज के कारोबार के दौरान बीएसई का 30 शेयरों वाला इंडेक्स सेंसेक्स 70.31 अंक यानी 0.21 फीसदी की बढ़त के साथ 34,010.61 पर जाकर बंद हुआ और एनएसई का 50 शेयरों वाला इंडेक्स निफ्टी 38.50 अंक यानी 0.37 फीसदी की उछाल के साथ 10,531.50 पर बंद हुआ.
क्यों आई बाजार में तेजी नए साल के मौके पर एफआईआई की तरफ से जोरदार खरीदारी, अमेरिकी बाजारों से हल्का सपोर्ट आज घरेलू बाजारों की तेजी के लिए काफी रहा और शानदार उछाल के साथ कारोबार देखा गया. शुरुआती कारोबार में ही निफ्टी पहली बार 10500 के पार जा पहुंचा वहीं सेंसेक्स 34000 के ऊपर पहुंच गया. शुरुआती कारोबार में ही आज निफ्टी ने 10515.1 का नया उच्चतम स्तर बनाया जबकि सेंसेक्स 34005 तक पहुंचने में कामयाब रहा.
सेक्टोरियल इंडेक्स आज पीएसयू बैंकों को छोड़कर बाकी सभी सेक्टोरियल इंडेक्स में तेजी के हरे निशान के साथ कारोबार बंद हुआ है. मेटल शेयरों में 1.21 फीसदी और रियलटी शेयरों में 1.14 फीसदी का उछाल रहा है. वहीं फार्मा शेयर करीब 1 फीसदी की बढ़त के साथ बंद हुआ है.
निफ्टी के सबसे ज्यादा चढ़ने वाले/गिरने वाले शेयर आज निफ्टी के 50 में से 32 शेयर तेजी के हरे निशान के साथ बंद हुए और बाकी 18 शेयरों में गिरावट के लाल निशान के साथ कारोबार बंद हुआ है. सबसे ज्यादा चढ़ने वाले शेयरों में भारती एयरटेल 3 फीसदी और अंबुजा सीमेंट 2.2 फीसदी की बढ़त पर बंद हुआ है. सिप्ला करीब 2 फीसदी और बॉश 1.87 फीसदी ऊपर बंद हुए हैं. वेदांता 1.87 फीसदी की बढ़त के साथ बंद हुआ.
निफ्टी के सबसे ज्यादा गिरने वाले शेयरों में कोल इंडिया करीब 1 फीसदी टूटकर, एसबीआई 0.89 फीसदी, आईओसी 0.79 फीसदी की गिरावट पर बंद हुआ है. एनटीपीसी 0.75 फीसदी और एचयूएल 0.63 फीसदी नीचे बंद हुए हैं.
साल 2015-16 में केवल 1.7% भारतीयों ने ही इनकम टैक्स भरा मुंबई को मिला क्रिसमस गिफ्ट, देश की पहली एसी लोकल ट्रेन सेवा आज से शुरू