नई दिल्लीः देश के शेयर बाजारों में जारी रिकॉर्ड तेजी मंगलवार को भी जारी रही. आज ऑटो कंपनियों की मासिक बिक्री के आंकड़े में सुधार और ग्लोबल बाजारों में मजबूत सेंटीमेंट से शेयर बाजारों में तेजी को सहारा मिला. वहीं कल आने वाली आरबीआई की क्रेडिट पॉलिसी को लेकर भी बाजार उम्मीदें कर रहा है जिससे आज निवेशकों ने जमकर खरीदारी की. मुंबई शेयर बाजार का सेंसेक्स आज 60.23 अंक मजबूत होकर 32,575 और एनएसई निफ्टी 37.55 अंक की तेजी के साथ 10115 अंक की नई रिकार्ड ऊंचाई पर बंद हुआ. सेंसेक्स कल भी 32,514.94 अंक के रिकार्ड स्तर पर बंद हुआ था.
कैसी रही बाजार की चाल
बीएसई का प्रमुख इंडेक्स सेंसेक्स 60.23 अंक यानी करीब 0.2 फीसदी की तेजी के साथ 32,575.17 पर जाकर बंद हुआ है. एनएसई का 50 शेयरों वाला इंडेक्स निफ्टी निफ्टी 37.55 अंक यानी 0.37 फीसदी की तेजी के साथ 10,114.65 पर बंद हुआ था.
कैसे खुला बाजार, कैसा रहा कारोबार
बंबई स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) का 30 शेयरों पर आधारित सेंसेक्स सुबह 64.86 अंकों की तेजी के साथ 32,579.80 पर खुला और दिनभर के कारोबार में सेंसेक्स ने 32,632.02 के ऊपरी स्तर और 32,462.25 के निचले स्तर को छुआ. नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का 50 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक निफ्टी 23.95 अंकों की तेजी के साथ 10,101.05 पर खुला और दिन भर के कारोबार में निफ्टी ने 10,128.60 के ऊपरी और 10,065.75 के निचले स्तर को छुआ.
सेक्टरवार प्रदर्शन
बीएसई के मिडकैप इंडेक्स में तेजी व स्मॉलकैप इंडेक्स में गिरावट रही. बीएसई का मिडकैप इंडेक्स 68.74 अंकों की तेजी के साथ 15,458.31 पर और स्मॉलकैप इंडेक्स 18.73 अंकों की गिरावट के साथ 16,074.83 पर बंद हुआ. बीएसई के 19 सेक्टरों में से 15 में तेजी रही. ऑटो में 1.57 फीसदी, मेटल सेक्टर में 1.02 फीसदी, कंज्यूमर नॉन ड्यूरेबल्स और सर्विस सेक्टर में 0.88 फीसदी, ऑयल एंड गैस में 0.36 फीसदी और आधारभूत सामग्री (0.28 फीसदी) में सर्वाधिक तेजी रही.
बीएसई के गिरावट वाले सेक्टरों में कंज्यूमर ड्यूरेबल्स में 0.75 फीसदी, कैपिटल गुड्स में 0.37 फीसदी, टेलीकॉम में 0.37 फीसदी और फाइनेंशियल सेक्टर में 0.08 फीसदी की कमजोरी के साथ कारोबार बंद हुआ है.
कल आएगी क्रेडिट पॉलिसी, बाजार समेत सभी की है पॉलिसी पर नजर
इस बीच, रिजर्व बैंक की मौद्रिक नीति समिति (एमपीसी) की आज बैठक शुरू हो चुकी है और कल आरबीआई द्विमासिक मौद्रिक नीति (क्रेडिट पॉलिसी) पेश करेगा जिस पर सभी की नजरें टिकी हुई हैं. आर्थिक जानकार मान रहे हैं कि इस बार आरबीआई नीतिगत दरों जैसे रेपो रेट और रिवर्स रेपो रेट में कुछ कटौती जरूर करेगा जिसके चलते बाजार में और तेजी देखी जाएगी.
NITI आयोग के उपाध्यक्ष अरविंद पनगढ़िया ने इस्तीफा दिया
GOOD NEWS: इनकम टैक्स रिटर्न भरने की तारीख 5 अगस्त तक बढ़ी: ऐसे फाइल करें ITR
दुनिया के सबसे अमीर व्यक्ति जेफ बेजोस के पास है कितनी दौलत? जानकर रह जाएंगे दंग
राहत की खबरः PAN-आधार जोड़ने के लिए 31 अगस्त तक का समय
झटका: अब मोदी सरकार खत्म करेगी LPG सब्सिडी, हर महीने बढ़ेंगे दाम
भारतीय रेलवे की बड़ी स्कीम: फर्स्ट AC कोचों में कम्बल के साथ कवर भी