सेंसेक्स निफ्टी फिर रिकॉर्ड ऊंचाई पर बंद, निफ्टी पहली बार 11,450 पर बंद
आज के कारोबार के दौरान बीएसई का 30 शेयरों वाला इंडेक्स सेंसेक्स 221.76 अंक यानी 0.59 फीसदी की बढ़त के साथ 37,887.56 पर जाकर बंद हुआ.
नई दिल्लीः भारतीय शेयर बाजार में आज फिर रिकॉर्ड ऊंचाई पर कारोबार बंद हुआ है. सेंसेक्स पहली बार 37,887 पर बंद होने में कामयाब रहा है और निफ्टी पहली बार 11,400 के पार जाकर बंद हुआ है. आज अच्छे ग्लोबल संकेतों और रिलायंस इंडस्ट्रीज और बैंकिंग शेयरों की उछाल के दम पर स्टॉक मार्केट में शानदार तेजी देखने को मिली है. इसके अलावा बैंक निफ्टी ने पहली बार 28,000 का बेंचमार्क पार किया है. आज की तेजी के दम पर बीएसई का मार्केट कैप 155 लाख करोड़ रुपये के पार हो गया है.
कैसी रही बाजार की चाल आज के कारोबार के दौरान बीएसई का 30 शेयरों वाला इंडेक्स सेंसेक्स 221.76 अंक यानी 0.59 फीसदी की बढ़त के साथ 37,887.56 पर जाकर बंद हुआ और एनएसई का 50 शेयरों वाला इंडेक्स निफ्टी 60.55 अंक यानी 0.53 फीसदी की उछाल के साथ 11,450.00 के स्तर पर बंद हुआ है.
सेक्टोरियल इंडेक्स आज फार्मा, आईटी, ऑटो, रियलटी सेक्टर्स को छोड़कर बाकी सभी सेक्टोरियल इंडेक्स में तेजी के हरे निशान के साथ कारोबार बंद हुआ है. चढ़ने वाले सेक्टर्स में सबसे ज्यादा 1.74 फसीदी की उछाल एनर्जी शेयरों में देखी गई. पीएसयू बैंक 0.90 फीसदी की उछाल पर बंद हुए और निजी बैंकों में 0.7 फीसदी की मजबूती दर्ज की गई है.
निफ्टी के शेयरों का हाल निफ्टी के 50 में से 16 शेयरों में गिरावट रही और 36 शेयरों में तेजी के हरे निशान में कारोबार बंद हुआ है. चढ़ने वाले सेक्टर्स में सबसे ज्यादा ओएनजीसी 3.13 फीसदी और रिलायंस 3.09 फीसदी ऊपर बंद हुए हैं. सिप्ला में 2.33 फीसदी और भारती इंफ्राटेल में 2.31 फीसदी की बढ़त के साथ बंद मिला है.
निफ्टी के गिरने वाले शेयरों में ल्यूपन 5.13 फीसदी, मारुति 2.14 फीसदी की गिरावट के साथ बंद हुआ है. एचपीसीएल में 1.63 फीसदी और बीपीसीएल में 1.31 फीसदी की कमजोरी देखी गई है. इसके अलावा ग्रासिम में 0.87 फीसदी की सुस्ती के साथ कारोबार बंद हुआ है.