Stock Market Closing On 27 June 2024: भारतीय शेयर बाजार के अपने ही पुराने रिकॉर्ड को तोड़कर नए रिकॉर्ड बनाने का सिलसिला जारी है. सेंसेक्स और निफ्टी के लिए गुरुवार का कारोबारी सत्र ऐतिहासिक रहा है. सेंसेक्स पहली बार 79,000 के पार तो निफ्टी 24000 के ऊपर क्लोज हुआ है. बाजार में इस तेजी का क्रेडिट आईटी और एनर्जी स्टॉक्स को जाता है. आज का कारोबार खत्म होने पर बीएसई सेंसेक्स 569 अंकों के उछाल के साथ 79,243 तो नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 175 अंकों के उछाल के साथ 24,044 अंकों पर क्लोज हुआ है. 


मार्केट कैप में उछाल 


आज के कारोबार सत्र में शानदार तेजी के चलते बाजार का मार्केट कैप भी जोरदार उछाल के साथ क्लोज हुआ है. बीएसई पर लिस्टेड स्टॉक का मार्केट कैप 438.69 लाख करोड़ रुपये पर बंद हुआ है जो पिछले सत्र में 437.02 लाख करोड़ रुपये पर क्लोज हुआ था. यानि आज के सत्र में निवेशकों की संपत्ति में 1.67 लाख करोड़ रुपये का उछाल देखने को मिला है. 


सेक्टरोल अपडेट 


आज के सत्र में बड़ी तेजी आईटी स्टॉक्स में देखने को मिली है. निफ्टी का आईटी इंडेक्स 2 फीसदी ज्यादा का उछाल के साथ बंद हुआ है. इसके अलावा आटो, एफएमसीजी, मेटल्स, एनर्जी, हेल्थकेयर, ऑयल एंड गैस सेक्टर के स्टॉक्स में तेजी रही. जबकि मीडिया, फार्मा और बैंकिंग स्टॉक्स में गिरावट रही. मिडकैप स्टॉक्स तेजी के साथ बंद हुआ है तो स्मॉलकैप शेयरों में गिरावट रही. आज बीएसई पर 4001 स्टॉक्स की ट्रेडिंग हुई जिसमें 1519 स्टॉक्स तेजी के साथ तो 2364 गिरावट के साथ क्लोज हुआ है. 314 शेयरों में अपर सर्किट लगा है तो 228 स्टॉक्स लोअर सर्किट के साथ बंद हुए. सेंसेक्स के 30 शेयरों में 24 स्टॉक्स हरे निशान में तो 6 गिरकर क्लोज हुए.   


चढ़ने - गिरने वाले शेयर्स 


आज के ट्रेड में अल्ट्राटेक सीमेंट 5.07 फीसदी, एनटीपीसी 3.19 फीसदी, जेएसडब्ल्यु स्कील 2.38 फीसदी, टाटा मोटर्स 2.13 फीसदी, इंफोसिस 2.09 फीसदी, टीसीएस 2.01 फीसदी के उछाल के साथ बंद हुआ है. जबकि एल एंड टी 1.13 फीसदी, सन फार्मा 0.42 फीसदी, नेस्ले इंडिया 0.20 फीसदी की गिरावट के साथ बंद हुआ है. 


ये भी पढ़ें 


सीमेंट सेक्टर में आदित्य बिरला ग्रुप और अडानी समूह के बीच दबदबे की होड़! अल्ट्राटेक सीमेंट खरीदेगी इंडिया सीमेंट्स में 23% हिस्सेदारी