Stock Market Closing On 18 July 2024: सुबह के ट्रेड में उठापटक देखने के बाद भारतीय शेयर बाजार के लिए आज का कारोबारी सत्र ऐतिहासिक रहा है. सेंसेक्स और निफ्टी ऑलटाइम हाई पर क्लोज हुआ है. सेंसेक्स पहली बार 81,000 के लेवल को पार करने में कामयाब रहा है. जबकि निफ्टी पहली बार 24,800 अंकों के पार जाने में कामयाब हुआ है. आईटी और एफएमसीजी स्टॉक्स में खरीदारी के चलते बाजार में ये जोरदार तेजी देखने को मिली है. आज का कारोबार खत्म होने पर बीएसई सेंसेक्स 627 अंकों की उछाल के साथ 81,343 और नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 187 अंकों के उछाल के साथ 24,800 पर क्लोज हुआ है.
चढ़ने - गिरने वाले शेयर्स
आज के ट्रेड में बड़ी तेजी टीसीएस में रही जो 3.33 फीसदी के साथ क्लोज हुआ है. इसके अलावा बजाज फिनसर्व 2.57 फईसदी, महिंद्रा एंड महिंद्रा 2.32 फीसदी, इंफोसिस 1.93 फीसदी, एचयूएल 1.74 फीसदी, टेक महिंद्रा 1.60 फीसदी की तेजी के साथ क्लोज हुआ है. गिरने वालों में एशियन पेंट्स 1.48 फीसदी, जेएसडब्ल्यु स्टील 0.89 फीसदी, एनटीपीसी 0.71 फीसदी, अडानी पोर्ट्स 0.52 फीसदी की गिरावट के साथ बंद हुआ है.
बाजार ऊपर बंद पर मार्केट कैप में गिरावट
सेंसेक्स - निफ्टी ऐतिहासिक हाई पर बंद हुआ है इसके बावजूद भारतीय शेयर बाजार के मार्केट कैपिटलाइजेशन में गिरावट देखने को मिली है. मिडकैप और स्मॉलकैप स्टॉक्स में भारी मुनाफावसूली के चलते मार्केट कैप गिरा हुआ है. बीएसई पर लिस्टेड स्टॉक्स का मार्केट कैप 454.30 लाख करोड़ रुपये पर क्लोज हुआ है जो पिछले सत्र में 455.24 लाख करोड़ रुपये रहा था. यानि आज के सत्र में निवेशकों को 94,000 करोड़ रुपये का नुकसान हुआ है.
सेक्टरोल अपडेट
आज के ट्रेड में सबसे बड़ी तेजी आईटी स्टॉक्स में देखने को मिली है. निफ्टी का आईटी इंडेक्स 2.22 फीसदी के उछाल के साथ क्लोज हुआ है. इसके अलावा बैंकिंग, ऑटो, एफएमसीजी, एनर्जी, हेल्थकेयर और ऑयल एंड गैस सेक्टर के शेयर्स तेजी के साथ बंद हुए हैं. लेकिन कंज्यूमर ड्यूरेबल्स, मेटल्स और फार्मा स्टॉक्स में गिरावट देखने को मिली है. आज के सत्र में मिडकैप इंडेक्स में एक समय 1000 अंकों की गिरावट देखने को मिली थी लेकिन बाजार बंद होने पर 523 अंकों की गिरावट के साथ बंद हुआ है. जबकि निफ्टी का स्मॉलकैप इँडेक्स 231 अंक या 1.21 फीसदी की गिरावट के साथ क्लोज हुआ है.
ये पढ़ें
जेफरीज गोल्ड फाइनेंस कंपनी पर हुई बुलिश, Muthoot Finance और Manappuram के स्टॉक को खरीदने की दी सलाह