Stock Market Closing On 3 July 2024: शानदार ग्लोबल संकेंतों का भारतीय शेयर बाजार को सहारा मिला और बुधवार का कारोबारी सत्र भी ऐतिहासिक रहा. सेंसेक्स पहली बार 80,000 के रिकॉर्ड आंकड़े के पार जाने में सफल रहा है. बैंकिंग स्टॉक्स में जोरदार खरीदारी के चलते निफ्टी बैंक पहली बार 53,000 के आंकड़े के पार चला गया और इंडेक्स में 1,000 अंकों की तेजी देखी गई. मिडकैप और स्मॉलकैप स्टॉक्स में भी खरीदारी देखने को मिली है. बीएसई का मार्केट कैप भी पहली बार 445 लाख करोड़ रुपये के पार चला गया. आज कारोबार खत्म होने पर बीएसई सेंसेक्स 545 अंकों के उछाल के साथ 79987 और नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 163 अंकों के उछाल के साथ 24,286 अंकों पर क्लोज हुआ है. 


ऐतिहासिक हाई पर मार्केट कैप 


भारतीय शेयर बाजार में जोरदार तेजी के चलते मार्केट कैपिटलाइजेशन रिकॉर्ड हाई पर जा पहुंचा है. बीएसई डेटा के मुताबिक लिस्टेड स्टॉक्स का मार्केट कैप 445.50 लाख करोड़ रुपये पर क्लोज हुआ है जो पिछले सत्र में 442.18 लाख करोड़ रुपये पर क्लोज हुआ था. आज के सत्र में निवेशकों की संपत्ति में 3.32 लाख करोड़ रुपये का इजाफा देखने को मिला है. 


चढ़ने - गिरने वाले शेयर्स 


आज के ट्रेड में तेजी वाले शेयरों पर नजर डालें तो अडानी पोर्ट्स 2.49 फीसदी, कोटक बैंक 2.37 फीसदी, एचडीएफसी बैंक 2.18 फीसदी, एक्सिस बैंक 2.07 फीसदी, इंडसइंस बैंक 1.82 फीसदी, एसबीआई 1.66 फीसदी, पावर ग्रिड 1.41 फीसदी, बजाज फाइनेंस 1.25 फीसदी, टाटा स्टील 1.06 फीसदी की उछाल के साथ बंद हुआ है. जबकि टीसीएस 1.27 फीसदी, टाइटन 1.14 फीसदी, रिलायंस 0.86 फीसदी, टाटा मोटर्स 0.54 फीसदी, एल एंड टी 0.26 फीसदी, एशियन पेंट्स 0.03 फीसदी की गिरावट के साथ बंद हुआ है. 


सेक्टोरल अपडेट 


आज के ट्रेड में सबसे बड़ी तेजी बैंकिंग शेयरों में रही जिसके चलते बैंक निफ्टी 1.77 फीसदी की उछाल के साछ बंद हुआ है. इसके अलावा फार्मा, मेटल्स, एनर्जी, कंज्यूमर ड्यूरेबल्स, हेल्थकेयर, ऑटो औऱ आईटी शेयर तेजी के साथ बंद हुए. केवल मीडिया शेयरों में गिरावट रही. आज के ट्रेड में मिडकैप और स्मॉलकैप शेयरों में भई जोरदार तेजी रही. सेंसेक्स के 30 शेयरों में 24 तेजी के साथ और छह गिरकर बंद हुए. इंडिया Vix 3.23 फीसदी की गिरावट के साथ क्लोज हुआ है.   


ये भी पढ़ें 


Stock Market Update: बजट के एक दिन पहले शेयर बाजार में किए गए निवेश पर मिलता है नेगेटिव रिटर्न! स्टडी में हुआ खुलासा