Stock Market Closing On 26 June 2024: भारतीय शेयर बाजार के लिए बुधवार का कारोबारी सत्र भी शानदार रहा है. बीएसई सेंसेक्स और नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी फिर से रिकॉर्ड हाई को छूने में कामयाब रहा है. बाजार में इस तेजी का क्रेडिट रिलायंस इंडस्ट्रीज को जाता है जिसके स्टॉक में 4.09 फीसदी से ज्यादा का उछाल देखने को मिला है. बैंकिंग स्टॉक्स में लगातार तीसरे दिन तेजी देखने को मिली है. आज का कारोबार खत्म होने पर बीएसई सेंसेक्स 621 अंकों के उछाल के साथ नए ऐतिहासिक हाई 78,674 अंकों पर क्लोज हुआ है तो निफ्टी 147 अंकों की तेजी के साथ रिकॉर्ड हाई 23,869 अंकों पर बंद हुआ है. 


मार्केट कैप में उछाल 


भारतीय शेयर बाजार में रिकॉर्ड उछाल के चलते मार्केट कैपिटलाइजेशन में भी जोरदार बढ़ोतरी देखने को मिली है. बीएसई पर लिस्टेड स्टॉक्स का मार्केट कैपिटलाइजेशन 436.97 लाख करोड़ रुपये पर क्लोज हुआ है जो पिछले ट्रेडिंग सेशन में 435.75 लाख करोड़ रुपये रहा था. आज के सेशन में मार्केट कैप में 1.22 लाख करोड़ रुपये का उछाल देखने को मिला है. 


सेक्टरोल अपडेट 


बाजार में आज आई तेजी में एनर्जी एफएमसीजी स्टॉक्स का बड़ा योगदान रहा है. दोनों ही सेक्टर तेजी के साथ बंद हुए. इसके अलावा फार्मा, मीडिया, इंफ्रा, बैंकिंग और ऑयल एंड गैस सेक्टर के स्टॉक्स तेजी के साथ बंद हुए. जबकि आईटी, ऑटो, हेल्थकेयर, कंज्यूमर ड्यूरेबल्स और रियल एस्टेट सेक्टर के स्टॉक्स गिरावट के साथ बंद हुए. स्मॉल कैप इंडेक्स तेजी के साथ बंद हुआ है तो मिड कैप स्टॉक्स का इंडेक्स गिरावट के साथ क्लोज हुआ है. बीएसई पर 4008 शेयरों की ट्रेडिंग हुई जिसमें 1911 शेयर तेजी के साथ और 1971 गिरकर बंद हुए. 333 स्टॉक्स अपर सर्किट पर तो 195 लोअर सर्किट पर बंद हुआ है. सेंसेक्स के 30 शेयरों में 18 तेजी के साथ और 12 गिरकर बंद हुए. 


चढ़ने-गिरने वाले स्टॉक्स 


आज के ट्रेड में रिलायंस का शेयर 4.09 फीसदी, भारती एयरटेल 3.07 फीसदी, अल्ट्राटेक सीमेंट 2.78 फीसदी, आईसीआईसीआई बैंक 1.60 फीसदी, सन फार्मा 1.37 फीसदी, एक्सिस बैंक 1.26 फीसदी, एनटीपीसी 1.14 फीसदी की तेजी के साथ बंद हुआ है. जबकि महिंद्रा एंड महिंद्रा 2.02 फीसदी, टाटा स्टील 1.79 फीसदी, टेक महिंद्रा 1.10 फीसदी, टाइटन 0.86 फीसदी गिरावट के साथ बंद हुआ है.  


ये भी पढ़ें 


क्रेडिट कार्ड के जरिए मंथली खर्च करने से लोग कर रहे परहेज, 17% ग्रोथ के साथ 103 मिलियन हो गई कार्ड्स की संख्या