नए रिकॉर्ड हाई पर बंद हुए भारतीय शेयर बाजार, सेंसेक्स ने लगाई 800 अंकों की छलांग, निफ्टी आईटी में 700 अंकों की तेजी
Sensex-Nifty At Lifetime High: सेंसेक्स और निफ्टी फिर नए ऐतिहासिक स्तरों पर बंद हुआ है. सेंसेक्स 65,000 के जादुई आंकड़े को पार करने में केवल 300 अंक दूर है.
Stock Market Closing On 30 June 2023: भारतीय शेयर बाजार के आज के कारोबार सत्र ऐतिहासिक रहा है. सेंसेक्स में 800 अंकों से ज्यादा की तेजी देखी गई जबकि निफ्टी में 200 अंकों से ज्यादा का उछाल देखने को मिला है. घरेलू और विदेशी निवेशकों की खऱीदारी की बदौलत बीएसई सेंसेक्स और निफ्टी ऐतिहासिक उच्च स्तरों पर जाकर बंद हुआ है. सेंसेक्स 65,000 के आंकड़े को छूने से महज 250 अंक दूर है. सेंसेक्स और निफ्टी लाइफटाइम हाई पर जाकर क्लोज हुआ है. आज का कारोबार खत्म होने पर बीएसई सेंसेक्स 803 अंकों के उछाल के साथ 64,718 और नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 217 अंकों की तेजी के साथ 19,189 अंकों पर बंद हुआ है.
सेक्टर का हाल
आज के कारोबार में बैंकिंग, ऑटो, आईटी, एफएमसीजी, ऑयल एंड गैस, हेल्थकेयर, फार्मा, कंज्यूमर ड्यूरेबल्स सेक्टर के शेयरों में शानदार तेजी देखने को मिली है. खासतौर आईटी शेयरों में खरीदारी के चलते निफ्टी आईटी में 720 अंक या 2.50 फीसदी का उछाल देखने को मिला है. जबकि बैंक निफ्टी में 419 अंक या 0.95 फीसदी का उछाल देखा गया. आज के ट्रेड में निफ्टी मिड कैप इंडेक्स 233 अंक या 0.66 फीसदी की तेजी के साथ बंद हुआ जबकि स्मॉल कैप स्टॉक्स में भी तेजी रही. सेंसेक्स के 30 शेयरों में 28 शेयर तेजी के साथ बंद हुए जबकि केवल 2 में गिरावट रही. निफ्टी के 50 शेयरों में 41 शेयर तेजी के साथ तो 9 गिरकर बंद हुए.
आज के ट्रेड में निफ्टी ने 19,200 के आंकड़े को पार करने में सफल रहा है. मई 2019 में निफ्टी 12000 के आंकड़े पर था. यानि महज 4 वर्षों में निफ्टी इंडेक्स में 7,000 अंकों की तेजी आई है.
निवेशकों की संपत्ति में 2 लाख करोड़ का उछाल
हफ्ते के आखिरी कारोबारी सत्र में सेंसेक्स और निफ्टी के रिकॉर्ड हाई पर छूने के बाद निवेशकों की संपत्ति में जोरदार उछाल देखने को मिला है. आज के कारोबार के बंद पर बीएसई का मार्केट कैप 296.45 लाख करोड़ रुपये पर क्लोज हुआ है. जो अब तक का ऐतिहासिक रिकॉर्ड लेवल है. जबकि पिछले सेशन में बीएसई पर लिस्टेड कंपनियों का मार्केट कैप 294.30 लाख करोड़ रुपये रहा था. आज के ट्रेडिंग सेशन में निवेशकों की संपत्ति में 2.15 लाख करोड़ का उछाल देखने को मिला है.
ये भी पढ़ें