मंगलवार का सत्र बाजार के लिए मंगल साबित, बैंकिंग स्टॉक्स की बदौलत रिकॉर्ड हाई पर बंद हुआ सेंसेक्स-निफ्टी
Share Market Today: आज के सत्र में दूसरे सभी सेक्टर्स के स्टॉक्स में गिरावट देखने को मिली है केवल बैंकिंग स्टॉक्स में खरीदारी रही इसके बावजूद बाजार लाइफटाइम हाई पर बंद हुआ है.
![मंगलवार का सत्र बाजार के लिए मंगल साबित, बैंकिंग स्टॉक्स की बदौलत रिकॉर्ड हाई पर बंद हुआ सेंसेक्स-निफ्टी Sensex Nifty Closes At Record New High After Huge Rally In Banking Stocks Led By Axis Bank मंगलवार का सत्र बाजार के लिए मंगल साबित, बैंकिंग स्टॉक्स की बदौलत रिकॉर्ड हाई पर बंद हुआ सेंसेक्स-निफ्टी](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/06/25/d004e1fea3ac56c4214db4a2bb707a291719310943728267_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Stock Market Closing On 25 June 2024: बैंकिंग शेयरों में जोरदार खरीदारी के चलते भारतीय शेयर बाजार मंगलवार के कारोबारी सत्र में एक बार फिर ऐतिहासिक हाई पर क्लोज हुआ है. बीएसई सेंसेक्स पहली बार 78000 के पार जाकर क्लोज हुआ है तो नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी पहली बार 23,700 के आंकड़े के पार जाकर बंद हुआ है. आज के ट्रेड में निफ्टी बैंक में 1000 अंकों से ज्यादा का उछाल देखने को मिला और निफ्टी बैंक भी रिकॉर्ड हाई पर जा पहुंचा है. आज का कारोबार खत्म होने पर बीएसई सेंसेक्स 720 अंकों के उछाल के साथ 78,054 अंकों पर बंद हुआ है तो निफ्टी 185 अंकों के उछाल के साथ 23,722 पर क्लोज हुआ है.
सेक्टरोल अपडेट
आज के ट्रेड में सबसे बड़ी बैंकिंग स्टॉक्स में देखने को मिली है. निफ्टी बैंक के 12 में से 9 शेयर तेजी के साथ क्लोज हुए जिसके चलते इंडेक्स 902 अंकों के उछाल के साथ 52,606 अंकों पर क्लोज हुआ है. इसके अलावा आईटी, फार्मा और हेल्थकेयर शेयरों में तेजी देखने को मिली है. जबकि ऑटो, एफएमसीजी, मेटल्स, रियल एस्टेट, एनर्जी, कंज्यूमर ड्यूरेबल्स और ऑयल एंड गैस सेक्टर के शेयर गिरकर बंद हुए. मिडकैप स्टॉक्स में गिरावट के चलते निफ्टी का मिडकैप इंडेक्स गिरकर बंद हुआ है जबकि स्मॉलकैप इंडेक्स में मामूली तेजी देखने को मिली है. सेंसेक्स के 30 शेयरों में 16 तेजी के साथ और 14 गिरकर बंद हुए. आज के सत्र में 4000 शेयरों में बीएसई में कारोबार हुआ है जिसमें 1805 स्टॉक्स तेजी के साथ तो 2077 गिरकर बंद हुए. 329 स्टॉक अपर सर्किट और 201 लोअर सर्किट पर बंद हुए.
मार्केट कैप फ्लैट क्लोज
शेयर बाजार के मुख्य इंडेक्स सेंसेक्स-निफ्टी के रिकॉर्ड हाई पर बंद होने के बाद भी निवेशकों की कमाई फ्लैट रही. बीएसई पर लिस्टेड स्टॉक्स का मार्केट कैप 435.75 लाख करोड़ रुपये रहा है जो पिछले सत्र में 435.60 लाख करोड़ रुपये रहा था. यानि आज के ट्रेड में केवल 15,000 करोड़ रुपये निवेशकों की कमाई रही है.
चढ़ने-गिरने वाले शेयर्स
आज के सत्र में एक्सिस बैंक 3.40 फीसदी, आईसीआईसीआई बैंक 2.48 फीसदी, एचडीएफसी बैंक 2.32 फीसदी, टेक महिंद्रा 1.80 फीसदी, एल एंड टी 1.56 फीसदी, एसबीआई 1.10 फीसदी, बजाज फिनसर्व 0.98 फीसदी की तेजी के साथ बंद हुआ है. जबकि पावर ग्रिड 1.64 फीसदी, टाटा स्टील 1.24 फीसदी, एशियन पेंट्स 1.16 फीसदी की गिरावट के साथ बंद हुआ है.
ये भी पढ़ें
केमिकल स्टॉक्स बड़ी तेजी के लिए तैयार, UPL, GHCL और विनती ऑर्गेनिक्स के स्टॉक्स बन सकते हैं रॉकेट
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शंभू भद्र](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/fdff660856ace7ff9607d036f59e82bb.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)