Stock Market Closing On 5 July 2024: पूरे दिन भारी उठापटक के बाद हफ्ते के आखिरी कारोबारी सत्र में भारतीय शेयर बाजार के प्रमुख इंडेक्स सेंसेक्स और निफ्टी फ्लैट क्लोज हुआ है. पर आज के सत्र में एनर्जी एफएमसीजी और फार्मा स्टॉक्स में जोरदार खरीदारी देखने को मिली है. मिडकैप और स्मॉलकैप स्टॉक्स में भी निवेशकों ने जमकर खरीदारी की जिसके चलते निफ्टी का मिडकैप इंडेक्स पहली बार 57000 के पार जा पहुंचा. निफ्टी का स्मॉलकैप इंडेक्स भी लाइफटाइम हाई पर जा पहुंचा. आज का कारोबार खत्म होने पर बीएसई सेंसेक्स 72 अंकों की गिरावट के साथ 79,977 और नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 12 अंकों की तेजी के साथ 24,314 अंकों पर क्लोज हुआ है.    


ऑलटाइम हाई पर मार्केट कैप 


भारतीय शेयर बाजार में मिडकैप, स्मॉलकैप समेत एनर्जी एफएमसीजी स्टॉक्स में खरीदारी के चलते 450 लाख करोड़ रुपये के करीब मार्केट कैप जा पहुंचा है. बीएसई डेटा के मुताबिक लिस्टेड स्टॉक्स का मार्केट कैपिटलाइजेशन 449.82 लाख करोड़ रुपये पर जाकर बंद हुआ है जो पिछले सत्र में 447.30 लाख करोड़ रुपये रहा था. यानि आज के सत्र में बाजार के वैल्यू में 2.52 लाख करोड़ रुपये का इजाफा देखने को मिला है. 


चढ़ने-गिरने वाले शेयर्स 


आज के ट्रेडिंग सेशन में एसबीआई 2.48 फीसदी, रिलायंस 2.32 फईसदी, हिंदुस्तान यूनीलीवर 2.01 फीसदी, एनटीपीसी 1.86 फीसदी, एल एंड टी 1.52 फीसदी, पावर ग्रिड 399.40 रुपये, नेस्ले 1.19 फीसदी, आईटीसी 1.11 फीसदी, कोटक बैंक 0.96 फीसदी, सन फार्मा 0.70 फीसदी, भारती एयरटेल 0.47 फीसदी, बजाज फाइनेंस 0.42 फीसदी की तेजी के साथ बंद हुआ है. जबकि एचडीएफसी बैंक 4.55 फीसदी, टाइटन 1.99 फीसदी, टाटा स्टील 0.85 फीसदी, इंडसइंड बैंक 0.65 फीसदी, अल्ट्राटेक सीमेंट 0.59 फीसदी, टाटा मोटर्स 0.54 फीसदी की गिरावट के साथ बंद हुआ है. 


सेक्टर का हाल 


आज के सत्र में एनर्जी, एफएमसीजी, फार्मा, मेटल्स, ऑटो, हेल्थकेयर और ऑयल एंड गैस सेक्टर के शेयरों में तेजी रही. जबकि बैंकिंग, आईटी, कंज्यूमर ड्यूरेबल्स सेक्टर के शेयर गिरकर बंद हुए. मिडकैप और स्मॉलकैप स्टॉक्स में खऱीदारी देखने को मिली. सेंसेक्स के 30 शेयरों में 17 तेजी के साथ और 13 गिरकर बंद हुए.  


ये भी पढ़ें 


डिफेंस प्रोडक्शन का वैल्यू पहुंचा 1.27 लाख करोड़ रुपये के ऑलटाइम हाई पर, रॉकेट बन गए लिस्टेड कंपनियों के शेयर्स