भारी उठापटक के बाद गिरावट के साथ बंद हुआ सेंसेक्स-निफ्टी, FMCG स्टॉक्स में हुई भारी खरीदारी
Stock Market Today: ग्रामीण अर्थव्यवस्था फिर से पटरी पर लौटने लगी है. सेल्स बढ़ने लगे हैं जिसके चलते इस सेक्टर्स के स्टॉक्स में भारी तेजी देखने को मिली है.
![भारी उठापटक के बाद गिरावट के साथ बंद हुआ सेंसेक्स-निफ्टी, FMCG स्टॉक्स में हुई भारी खरीदारी Sensex Nifty Closes Flat FMCG Stock Saw Huge Buying Nifty Bank Closes In Red भारी उठापटक के बाद गिरावट के साथ बंद हुआ सेंसेक्स-निफ्टी, FMCG स्टॉक्स में हुई भारी खरीदारी](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/07/08/04b81b7993c873bf7207ff872a8a4f111720434526991267_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Stock Market Closing On 8 July 2024: हफ्ते का पहला कारोबारी सत्र सपाट बंद हुआ है. बाजार में पूरे दिन भारी उठापटक देखने को मिली है. बैंकिंग और कंज्यूमर ड्यूरेबल स्टॉक्स में तेज बिकवाली रही. हालांकि एफएससीजी शेयरों में खरीदारी देखी गई जिससे बाजार को सहारा मिला है. आज का कारोबार खत्म होने पर बीएसई सेंसेक्स 36 अंकों की गिरावट के साथ 79,960 पर अंकों पर तो नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 3.30 मामूली गिरावट के साथ 24,320 अंकों पर क्लोज हुआ है.
450 लाख करोड़ मार्केट कैप
भारतीय शेयर बाजार का मार्केट कैप लगातार दूसरे सत्र में 450 लाख करोड़ रुपये के ऊपर जा पहुंचा हालांकि बाजार बंद होने पर ये नीचे आ गया. आज के कारोबारी सत्र में बीएसई पर लिस्टेड स्टॉक्स का मार्केट कैप 449.87 लाख करोड़ रुपये पर बंद हुआ है जो पिछले सत्र में 349.88 लाख करोड़ रुपये ऊपर बंद हुआ था. यानि बाजार का मार्केट कैप भी फ्लैट रहा.
बीएसई पर 4169 शेयर्स की ट्रेडिंग हुई जिसमें 1802 शेयर्स तेजी के साथ तो 2257 शेयर्स गिरकर बंद हुए. 110 स्टॉक्स के भाव में कोई बदलाव नहीं हुआ है. आज के कारोबार में एफएमसीजी स्टॉक्स आईटीसी 2.27 फीसदी, एचयूएल 1.55 फीसदी, नेस्ले 1.28 फीसदी की तेजी के साथ बंद हुआ है. इसके अलावा एचसीएल टेक 0.92 फीसदी, टाटा मोटर्स 0.87 फीसदी, इंफोसिस 0.72 फीसदी, रिलायंस 0.69 फीसदी, टेक महिंद्रा 0.40 फीसदी, भारती एयरटेल 0.34 फीसदी की तेजी के साथ बंद हुआ है. गिरावट वाले स्टॉक्स में टाइटन 3.54 फीसदी, अडानी पोर्ट्स 1.65 फीसदी, टाटा स्टील 1.30 फीसदी, एशियन पेंट्स 1.31 फीसदी की गिरावट के साथ बंद हुआ है.
सेक्टरोल अपडेट
आज के कारोबार में बड़ी तेजी एफएमएसजी सेक्टर के शेयरों में देखने को मिली है. इसके अलावा आईटी, एनर्जी, इंफ्रा, और ऑयल एंड गैस सेक्टर के शेयरों में तेजी रही. जबकि बैंकिंग, ऑटो, कंज्यूमर ड्यूरेबल्स, हेल्थकेयर, मेटल्स स्टॉक्स गिरकर बंद हुए. मिडकैप और स्मॉलकैप शेयर में भी आज मुनाफावसूली रही जिसके चलते निफ्टी मिडैकप इंडेक्स और स्मॉलकैप इंडेक्स गिरकर बंद हुए. सेंसेक्स के 30 शेयरों में 15 तेजी के साथ 15 गिरावट के साथ बंद हुए.
ये भी पढ़ें
Budget 2024: बजट से पहले रेलवे स्टॉक्स बने रॉकेट, RVNL में 16 फीसदी की उछाल
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)