बैंकिंग-मेटल्स और मिडकैप स्टॉक्स ने बाजार में भरा जोश, तेजी के साथ बंद हुआ शेयर बाजार
Share Market Today: बैंकिंग स्टॉक्स में लगातार दूसरे दिन खरीदारी देखने को मिली है. वहीं मिडकैप और स्मॉलकैप स्टॉक्स में रौनक बरकरार है.
![बैंकिंग-मेटल्स और मिडकैप स्टॉक्स ने बाजार में भरा जोश, तेजी के साथ बंद हुआ शेयर बाजार Sensex Nifty Closes High After Buying In Banking Metals Stocks Midcap Smallcap Stock On Fire बैंकिंग-मेटल्स और मिडकैप स्टॉक्स ने बाजार में भरा जोश, तेजी के साथ बंद हुआ शेयर बाजार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/06/20/4629542288b232b18980fd276c5058dc1718878378013267_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Stock Market Closing On 20 June 2024: एक दिन की सुस्ती के बाद अगले ही दिन शेयर बाजार में रौनक लौट आई. गुरुवार 20 जून के कारोबारी सत्र भारतीय शेयर बाजार में शानदार तेजी देखने को मिली है. आज के सेशन में एक बार फिर बैंकिंग स्टॉक्स में खरीदारी देखने को मिली है. मेटल्स स्टॉक्स में भी खरीदारी रही. तो मिड कैप और स्मॉल कैप सेक्टर के शेयरों में फिर से चमक देखने को मिली है. आज का कारोबार खत्म होने पर बीएसई सेंसेक्स 141 अंकों के उछाल के साथ 77,479 अंकों पर क्लोज हुआ है तो नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 51 अंकों के उछाल के साथ 23,567 अंकों पर क्लोज हुआ है.
सेक्टर का हाल
आज के कारोबार में बैंकिंग स्टॉक्स में खरीदारी के चलते निफ्टी बैंक में शानदार उछाल देखने को मिला है. इसके अलावा मेटल्स, एनर्जी, रियल एस्टेट, ऑयल एंड गैस सेक्टर के शेयरों में खरीदारी देखने को मिली है. जबकि ऑटो, फार्मा स्टॉक्स में गिरावट रही. आज के सेशन में फिर से मिड कैप और स्मॉल कैप स्टॉक्स में खरीदारी देखने को मिली है. बीएसई सेंसेक्स के 30 शेयरों में 15 तेजी के साथ और 15 गिरकर बंद हुए. बीएसई पर कुल 3976 शेयरों में ट्रेडिंग हुई जिसमें 2295 स्टॉक्स तेजी के साथ बंद हुए जबकि 1554 गिरकर क्लोज हुए. 291 स्टॉक्स में अपर सर्किट लगा है.
मार्केट कैप में उछाल
शेयर बाजार में तेजी के चलते निवेशकों की संपत्ति में उछाल देखने को मिला है. बीएसई पर लिस्टेड स्टॉक्स का मार्केट कैप 435.91 लाख करोड़ रुपये पर क्लोज हुआ है जो पिछले सत्र में 433.95 लाख करोड़ रुपये रहा था. आज के सत्र में निवेशकों की संपत्ति में 1.96 लाख करोड़ रुपये का उछाल देखने को मिला है.
चढ़ने - गिरने वाले स्टॉक्स
आज के ट्रेड में जेएसडब्ल्यु 1.67 फीसदी, टाटा स्टील 1.28 फीसदी, आईसीआईसीआई बैंक 1.05 फीसदी, रिलायंस 1 फीसदी, कोटक महिंद्रा बैंक 0.96 फीसदी, एक्सिस बैंक 0.95 फीसदी, एशियन पेंट्स 0.88 फीसदी का उछाल रहा है. जबकि सन फार्मा 2.24 फीसदी, महिंद्रा एंड महिंद्रा 2.10 फीसदी, एनटीपीसी 1.26 फीसदी, एसबीआई 1.03 फीसदी, विप्रो 1.03 फीसदी, पावर ग्रिड 0.90 फीसदी की गिरावट के साथ क्लोज हुआ है.
ये भी पढ़ें
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)