Stock Market Closing On 14 June 2024: हफ्ते के आखिरी कारोबारी सत्र में भारतीय शेयर बाजार शानदार तेजी के साथ बंद हुआ है. लेकिन आज सत्र एक बार फिर मिडकैप और स्मॉलकैप स्टॉक्स के नाम रहा. निफ्टी का मिडकैप इंडेक्स पहली बार 55,000 तो निफ्टी का स्मॉलकैप इंडेक्स पहली बार 18,000 के ऐतिहासिक हाई को पार करने में कामयाब रहा है. शेयर बाजार का मार्केट कैपिटलाइजेशन फिर रिकॉर्ड हाई पर क्लोज हुआ है. बाजार बंद होने पर बीएसई सेंसेक्स 76,993 और नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 66 अंकों के उछाल के साथ 23,465 अंकों पर क्लोज हुआ है. 


सेक्टर का हाल 


आज के कारोबार में आईटी और एनर्जी शेयरों को सभी सेक्टर्स के शेयर तेजी के साथ बंद हुआ है. कंज्यूमर ड्यूरेबल्स, ऑयल एँड गैस, हेल्थकेयर, एनर्जी, मेटल्स, एफएमसीजी, फार्मा आईटी और बैंकिंग स्टॉक्स तेजी के साथ बंद हुए. निफ्टी का मिडकैप इंडेक्स 573 अंकों के उछाल के साथ अपने लाइफटाइम हाई 55,225 पर क्लोज हुआ है जबकि स्मॉलकैप इंडेक्स 135 अंकों के उछाल के साथ 18,043 अंकों पर क्लोज हुआ है. कुल 3980 शेयरों की ट्रेडिंग हुई जिसमें 2245 हरे निशान में और 1622 लाल निशान बंद हुए. 356 शेयर अपर सर्किट के साथ बंद हुआ.


रिकॉर्ड हाई पर मार्केट कैप 


भारतीय शेयर बाजार में शानदार तेजी के चलते ऐतिहासिक हाई पर मार्केट कैप जा पहुंचा है. मिडकैप और स्मॉलकैप स्टॉक्स में तेजी के चलते मार्केट कैप में ये उछाल देखने को मिला है. बीएसई पर लिस्टेड स्टॉक्स का मार्केट कैप 434.61 लाख करोड़ रुपये पर जा पहुंचा है जो पिछले सत्र में 431.67 लाख रुपये रहा था. आज के सत्र में निवेशकों की संपत्ति में 2.94 लाख करोड़ रुपये का उचाल देखने को मिला है. 


चढ़ने - गिरने वाले शेयर्स 


आज के ट्रेड में सेंसेक्स के 30 शेयरों में 16 तेजी के साथ और 14 गिरकर बंद हुए. तेजी वाले शेयरों में महिंद्रा एंड महिंद्रा 2.20 फीसदी, टाइटन 1.79 फीसदी, एचडीएफसी बैंक 1.05 फीसदी, रिलायंस 0.88 फीसदी, टाटा मोटर्स 0.78 फीसदी के उछाल के साथ बंद हुआ है. गिरने वाले शेयरों में टेक महिंद्रा 1.38 फीसदी, टीसीएस 1.17 फीसदी, विप्रो 1.05 फीसदी, एचसीएल टेक 0.93 फीसदी की गिरावट के साथ बंद हुआ है. 


ये भी पढ़ें 


Tata-Vivo Update: टाटा समूह खरीद सकती है चीनी मोबाइल कंपनी वीवो इंडिया में 51% हिस्सेदारी!