Stock Market Closing On 14 August 2024: दो दिनों की गिरावट के बाद भारी उठापटक के बाद भारतीय शेयर बाजार बुधवार को तेजी के साथ बंद हुआ है. आईटी स्टॉक्स में खरीदारी के चलते बाजार में ये तेजी देखने को मिली है. बाकी दूसरे सेक्टर्स के स्टॉक्स ने निवेशकों को मायूस किया है. मिडकैप और स्मॉलकैप स्टॉक्स में भी गिरावट देखी गई. आज का कारोबार खत्म होने पर बीएसई सेंसेक्स 150 अंकों के उछाल के साथ 79,106 और नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी मामूली 4.75 अंकों की तेजी के साथ 24,143 अंकों पर बंद हुआ है. 


चढ़ने-गिरने वाले शेयर्स 


सेंसेक्स के 30 शेयरों में 15 स्टॉक्स तेजी के साथ और 15 गिरकर बंद हुए. निफ्टी के 50 शेयरों में 23 स्टॉक्स तेजी के साथ और 27 गिरकर बंद हुए. तेजी वाले शेयरों में टीसीएस 2.30 फीसदी, एचसीएल टेक 2.09 फीसदी, टेक महिंद्रा 1.41 फीसदी, इंफोसिस 1.28 फीसदी, महिंद्रा एंड महिंद्रा 1.02 फीसदी, भारती एयरटेल 0.85 फीसदी, टाटा मोटर्स 0.80 फीसदी, एसबीआई 0.78 फीसदी, आईटीसी 0.56 फीसदी, टाइटन 0.53 फीसदी, एनटीपीसी 0.29 फीसदी, एचडीएफसी बैंक 0.27 फीसदी के उछाल के साथ बंद हुआ है. जबकि अल्ट्राटेक सीमेंट 2.46 फीसदी, जेएसडब्ल्यु स्टील 1.85 फीसदी, टाटा स्टील 1.81 फीसदी, अडानी पोर्ट्स 1.48 फीसदी, पावर ग्रिड 0.97 फीसदी, बजाज फिनसर्व 0.82 फीसदी की गिरावट के साथ बंद हुआ है. 


सेक्टोरल अपडेट 


आज के कारोबार में आईटी सेक्टर, कंज्यूमर ड्यूरेबल्स और ऑटो स्टॉक्स में खऱीदारी देखने को मिली है. निफ्टी आईटी 1.58 फीसदी के उछाल के साथ क्लोज हुआ है. जबकि बैंकिंग, फार्मा, एफएमसीजी, मेटल्स, रियल एस्टेट, मीडिया, एनर्जी, हेल्थकेयर और ऑयल एंड गैस सेक्टर के शेयरों में गिरावट देखने को मिली है. आज के कारोबार में मिडकैप और स्मॉलकैप स्टॉक्स में भी गिरावट देखने को मिली है. 


मार्केट कैप में गिरावट 


आज के कारोबार में सेंसेक्स - निफ्टी में तेजी के बावजूद दूसरे सेक्टर्स और मिड-कैप स्मॉल-कैप में गिरावट के चलते मार्केट कैप में गिरावट देखने को मिला है. बीएसई पर लिस्टेड स्टॉक्स का मार्केट कैप 72,000 करोड़ रुपये की गिरावट के साथ 444.58 लाख करोड़ रुपये पर क्लोज हुआ है जो पिछले सत्र में 445.30 लाख करोड़ रुपये रहा था. 


ये भी पढ़ें 


सुप्रीम कोर्ट के इस आदेश के बाद माइनिंग-मेटल्स शेयरों में तेज गिरावट, टाटा स्टील, NMDC, हिंदुस्तान जिंक समेत 6% तक गिरे स्टॉक्स