Stock Market Closing On 24 June 2024: सुबह गिरावट के साथ खुलने के बाद भारतीय शेयर बाजार में निचले लेवल से शानदार खरीदारी लौटी और हफ्ते के पहले कारोबारी सत्र में शेयर बाजार शानदार तेजी के साथ बंद हुआ है. आईटी, एफएणसीजी और कंज्यूमर ड्यूरेबल्स सेक्टर्स से जुड़े स्टॉक्स में खरीदारी के चलते बाजार में ये तेजी आई है. मिड कैप स्टॉक्स में भी खऱीदारी देखने को मिली है. आज का कारोबार खत्म होने पर बीएसई सेंसेक्स 131 अँकों के उछाल के साथ 77,341 अंकों पर क्लोज हुआ है. सेंसेक्स अपने दिन के लो से करीब 600 अंकों के उछाल पर बंद हुआ है. नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 37 अंकों के उचाल के साथ 23,537 अंकों पर बंद हुआ है. निफ्टी भी अपने दिन के लो से 190 अंक ऊपर क्लोज हुआ है. 


निवेशकों की संपत्ति में उछाल 


आज बाजार में तेजी के चलते निवेशकों की संपत्ति में उछाल देखने को मिला है. बाजार बंद होने पर बीएसई पर लिस्टेड स्टॉक्स का मार्केट कैप 435.74 लाख करोड़ रुपये पर क्लोज हुआ है जो पिछले सत्र में 434.48 लाख करोड़ रुपये पर बंद हुआ था. आज के सत्र में निवेशकों की संपत्ति में 1.26 लाख करोड़ रुपये का उछाल देखने को मिला है.


सेक्टर का हाल 


आज के ट्रेड में ऑटो, एफएमसीजी, कंज्यूमर ड्यूरेबल्स, बैंकिंग, रिटेल एस्टेट और एनर्जी सेक्टर के शेयरों में खरीदारी देखने को मिली है जबकि आईटी, मेटल्स, मीडिया, कमोडिटीज, हेल्थकेयर और ऑयल एंड गैस सेक्टर के शेयर गिरावट के साथ बंद हुआ. आज के सत्र में मिडकैप स्टॉक्स में खरीदारी रही जबकि स्मॉलकैप स्टॉक्स गिरकर बंद हुआ है. आज 4155 स्टॉक्स की ट्रेडिंग हुई जिसमें 2109 तेजी के साथ और 1886 गिरकर बंद हुए. 419 स्टॉक्स अपर सर्किट के साथ क्लोज हुआ जबकि 237 में लोअर सर्किट लगा है. बीएसई सेंसेक्स के 30 शेयरों में 19 तेजी के साथ तो 11 गिरकर क्लोज हुआ है. 


चढ़ने-गिरने वाले स्टॉक्स 


आज के कारोबार में महिंद्रा एंड महिंद्रा 2.69 फीसदी, पावर ग्रिड 2.23 फीसदी, सन फार्मा 1.93 फीसदी, नेस्ले 1.35 फीसदी, अल्ट्राटेक सीमेंट 1.14 फीसदी, आईसीआईसीआई बैंक 1.03 फीसदी, आईटीसी 0.87 फीसदी, एनटीपीसी 0.85 फीसदी, टाइटन 0.67 फीसदी, बजाज फिनसर्व 0.52 फीसदी, भारती एयरटेल 0.42 फीसदी, एचडीएफसी बैंक 0.40 फीसदी की तेजी के साथ बंद हुआ है. जबकि इंडसइंड बैंक 2.37 फीसदी और अडानी पोर्ट्स 1.72 फीसदी गिरकर क्लोज हुआ है. 


ये भी पढ़ें 


गेहूं आटे की कीमतों में उछाल पर सरकार हरकत में, 31 मार्च 2025 तक स्टॉक लिमिट लगाने का लिया फैसला