Stock Market Update: लगातार गिरावट के बाद मंगलवार का दिन भारतीय शेयर बाजार के लिये मंगल साबित हुआ है. सेंसेक्स और निफ्टी हरे निशान में बंद हुआ. सेंसेक्स 200 अंकों की बढ़त के साथ 58,664 पर तो निफ्टी 87 अंकों की बढ़त के साथ 17,503 पर आज बंद हुआ. 


बीते चार ट्रेडिंग सेशन से लगातार बाजर गिरावट के साथ बंद हुआ था. मंगलवार की सुबह भी बाजार की शुरूआत अच्छी नहीं रही. सेंसेक्स 750 तो निफ्टी 200 अंकों तक जा फिसला था. लेकिन कारोबार बढ़ने के साथ ही बाजार में खरीदारी लौटी. और इसके बाद बाजार हरे निशान में लौट आया. 


चढ़ने वाले शेयर


आज दिन बैंकिंग, मेटल्स, ऑटो, आईटी, एफएमसीजी और एनर्जी जैसे सेक्टर के शेयरों में शानदार तेजी रही. JSW Steel, Power Grid, Coal India, NTPC, TATA Steel, Bharti Airtel, TATA Motors और Adani Ports के शेयर बढ़त के साथ बंद हुये. पेटीएम में गिरावट का सिलसिला आज थम गया और इसका शेयर 10 फीसदी की बढ़त के साथ 1494 रुपये पर बंद हुआ है. 


गिरने वाले शेयर


गिरने वाले शेयरों पर नजर डालें तो IndusInd Bank, Asian Paints, Infosys, Wipro, Titan, Maruti Suzuki, Axis Bank और ICICI Bank गिरावट के साथ बंद हुये. 


जबरदस्त लिस्टिंग 


बाजार में आज Latent View Analytics के आईपीओ की लिस्टिंग हुई. और उम्मीद के मुताबिक इसकी लिस्टिंग बेहद शानदार रही. 197 रुपये इसका इश्यू प्राइस था लेकिन Latent View  148 फीसदी की उछाल के साथ 488.75 रुपये पर बंद हुआ. 


 


यह भी पढ़ें: 


सस्ता होगा पेट्रेल डीजल! भारत सरकार अपने स्ट्रैटजिक रिजर्व से 5 मिलियन बैरल कच्चा तेल बाजार में उतारेगी


Vodafone Idea Prepaid Mobile Tariff Hike: मोबाइल रिचार्ज कराना हुआ महंगा, एयरटेल के बाद वोडाफोन आईडिया ने भी बढ़ाया प्रीपेड टैरिफ