मिडकैप-स्मॉलकैप शेयरों में उछाल से बाजार गुलजार, सेंसेक्स-निफ्टी तेजी के साथ बंद, मार्केट कैप रिकॉर्ड हाई पर
Stock Market Today: बीएसई पर लिस्टेड स्टॉक्स का मार्केट कैप 430 लाख करोड़ पहली बार जा पहुंचा. हालांकि बाजार बंद होने पर 429.31 लाख करोड़ रुपये के लेवल पर क्लोज हुआ है.
![मिडकैप-स्मॉलकैप शेयरों में उछाल से बाजार गुलजार, सेंसेक्स-निफ्टी तेजी के साथ बंद, मार्केट कैप रिकॉर्ड हाई पर Sensex Nifty Closes In Green Nifty Midcap Index Closes At Record High BSE Market Cap Touches 430 Lakh Crore मिडकैप-स्मॉलकैप शेयरों में उछाल से बाजार गुलजार, सेंसेक्स-निफ्टी तेजी के साथ बंद, मार्केट कैप रिकॉर्ड हाई पर](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/06/12/d3265f08884a1d05e545ed41de887a541718188789980267_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Stock Market Closing On 12 June 2024: दो दिनों की गिरावट के बाद बुधवार का कारोबारी भारतीय शेयर बाजार के लिए बेहतर रहा है और बाजार तेजी के साथ बंद हुआ लेकिन अपने दिन के हाई से बाजार नीचे जा फिसला. नेशनल स्टॉक एक्सचेंज के निफ्टी ने 23,441 के रिकॉर्ड हाई को छूने में कामयाब रहा लेकिन निफ्टी भी दिन के हाई से 120 अंक नीचे फिसलकर क्लोज हुआ है. सेंसेक्स भी दिन के हाई से 450 अंक नीचे जा लुढ़का. आज का कारोबार खत्म होने पर बीएसई सेंसेक्स 150 अंकों के उछाल के साथ 76,606 और एनएसई निफ्टी 58 अंकों के उछाल के साथ 23,322 अंकों पर क्लोज हुआ है.
रिकॉर्ड हाई पर मार्केट कैप
शेयर बाजार में तेजी और खासतौर से मिडकैप स्टॉक्स में खरीदारी की वजह से भारतीय शेयर बाजार का मार्केट कैप आज भी ऐतिहासिक हाई पर जाकर क्लोज हुआ है. बीएसई पर लिस्टेड स्टॉक्स का मार्केट कैप 429.31 लाख करोड़ रुपये पर क्लोज हुआ है जो पिछले सत्र में 426.94 लाख करोड़ रुपये पर क्लोज हुआ है. आज के सत्र में निवेशकों की संपत्ति में 2.37 लाख करोड़ रुपये का उछाल देखने को मिला है.
मिडकैप इंडेक्स रिकॉर्ड हाई पर
आज के सत्र में बाजार में आईटी, बैंकिंग, एनर्जी, कंज्यूमर ड्यूरेबल्स, हेल्थकेयर, ऑयल एंड गैस फार्मा और आईटी स्टॉक्स तेजी के साथ बंद हुए. जबकि ऑटो, एफएमसीजी और रियल एस्टेट के शेयर्स गिरकर क्लोज हुए. मिडकैप और स्मॉलकैप स्टॉक्स में भी आज भारी खरीदारी देखने को मिली है. निफ्टी का मिडकैप इंडेक्स आज के कारोबार में 54,308 अंकों के ऐतिहासिक हाई पर जा पहुंचा और 556 अंकों के उछाल के साथ 54,226 अंकों पर क्लोज हुआ है. जबकि निफ्टी स्मॉल कैप 216 अंकों के उछाल के साथ क्लोज हुआ है. वहीं सेंसेक्स के 30 शेयरों में 19 स्टॉक्स तेजी के साथ तो 11 गिरकर बंद हुए.
चढ़ने और गिरने वाले शेयर्स
आज के कारोबार में पावर ग्रिड 2.54 फीसदी, टेक महिंद्रा 1.56 फीसदी, बजाज फाइनेंस 1.18 फीसदी, एनटीपीसी 1.02 फीसदी, अल्ट्राटेक सीमेंट 0.99 फीसदी के उछाल के साथ बंद हुआ है. जबकि महिंद्रा एंड महिंद्रा 1.34 फीसदी, हिंदुस्तान यूनिलीवर 1.03 फीसदी, इंफोसिस 0.71 फीसदी और टाइटन 0.64 फीसदी की गिरावट के साथ बंद हुआ है.
ये भी पढ़ें-
IRDAI ने दी बड़ी राहत, दस्तावेजों की कमी पर मोटर इंश्योरेंस क्लेम खारिज नहीं कर सकेंगी कंपनियां
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)