(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
बैंकिंग-फार्मा स्टॉक्स में बिकवाली के चलते गिरावट के साथ बंद हुआ शेयर बाजार, निफ्टी मिडकैप इंडेक्स भी फिसला
Stock Market Today: बीएसई पर लिस्टेड स्टॉक्स का मार्केट कैप 84,000 करोड़ रुपये घटकर 442.21 लाख करोड़ रुपये पर बंद हुआ है.
Stock Market Closing On 2 July 2024: मंगलवार के कारोबारी सत्र में निवेशकों के मुनाफावसूली के चलते बाजार गिरावट के साथ बंद हुआ है. बैंकिंग एफएमसीजी स्टॉक्स में बड़ी गिरावट देखने को मिली है तो मिडकैप और स्मॉलकैप स्टॉक्स से आज के सत्र में रौनक गायब हो गई. दिन के हाई से सेंसेक्स 400 अंक नीचे तो निफ्टी करीब 180 अंक नीचे गिरकर बंद हुआ है. आज का कारोबार खत्म होने पर बीएसई सेंसेक्स 35 अंकों की मामूली गिरावट के साथ 79,441 अंकों पर क्लोज हुआ है तो नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 18 अंकों की गिरावट के साथ 24,123 अंकों पर बंद हुआ है.
सेक्टरोअल अपडेट
आज के कारोबारी सत्र में आईटी, फार्मा, एनर्जी, मीडिया, रियल एस्टेट, इंफ्रा और ऑयल एंड गैस सेक्टर के शेयरों में तेजी रही जबकि बैंकिंग, ऑटो, एफएमसीजी कंज्यूमर ड्यूरेबल्स, हेल्थकेयर, मेटल्स और पीएसयू बैंक इंडेक्स गिरावट के साथ क्लोज हुआ है. आज के कारोबार में मिडकैप और स्मॉलकैप स्टॉक्स गिरावट के साथ बंद हुआ है जिसके चलते निफ्टी के मिडकैप और स्मॉलकैप इंडेक्स गिरकर बंद हुए. सेंसेक्स के 30 शेयरों में 11 शेयर तेजी के साथ तो 19 गिरकर बंद हुए. बीएसई डेटा के मुताबिक आज के सत्र में कुल 4008 शेयरों की ट्रेडिंग हुई जिसमें 2040 स्टॉक्स तेजी के साथ तो 1877 गिरकर बंद हुए.
मार्केट कैप फिसला
आज के कारोबारी सत्र में बीएसई पर लिस्टेड शेयरों के मार्केट कैप में गिरावट देखने को मिली है. बीएसई का मार्केट कैप 442.17 लाख करोड़ रुपये पर बंद हुआ है जो पिछले सत्र में 443.05 लाख करोड़ रुपये पर क्लोज हुआ था. यानि आज के सत्र में निवेशकों को 88 लाख करोड़ रुपये का नुकसान हुआ है.
चढ़ने - गिरने वाले शेयर्स
आज के कारोबार में एल एँड टी 2.74 फीसदी, इंफोसिस 1.97 फीसदी, एचडीएफसी बैंक 1.51 फीसदी, टीसीएस 0.80 फीसदी, पावर ग्रिड 0.55 फीसदी, रिलायंस 0.38 फीसदी, सन फार्मा 0.30 फीसदी, टाटा स्टील 0.23 फीसदी, एनटीपीसी 0.11 फीसदी की तेजी के साथ बंद हुआ है. जबकि भारती एयरटेल 2.38 फीसदी, कोटक महिंद्रा 2.16 फीसदी, टाटा मोटर्स 2.07 फीसदी, इंडसइंड बैंक 1.89 फीसदी, एसबीआई 1.87 फीसदी की गिरावट के साथ क्लोज हुआ है.
ये भी पढ़ें