(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Stock Market Today: आईटी ऑटो शेयरों ने बिगाड़ा बाजार का मूड, सेंसेक्स-निफ्टी गिरावट के साथ हुआ बंद
Stock Market Update: आज के ट्रेड में बड़ी गिरावट आईटी शेयरों में रही. निफ्टी का आईटी इंडेक्स 500 अंक गिरकर क्लोज हुआ है.
Stock Market Closing On 16 October 2024: निवेशकों की मुनाफावसूली के चलते भारतीय शेयर बाजार बुधवार के कारोबारी सत्र में गिरावट के साथ क्लोज हुआ है. बैंकिंग, आईटी और ऑटो शेयरों में गिरावट के चलते बाजार में ये बिकवाली आई है. मिडकैप शेयरों में भी आज के सत्र में गिरावट दर्ज की गई. बाजार बंद होने पर बीएसई सेंसेक्स 319 अंकों की गिरावट के साथ 81,501 अंक और नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 86 अंकों की गिरावट के साथ 24,971 अंकों पर क्लोज हुआ है.
चढ़ने-गिरने वाले शेयर्स
सेंसेक्स के 30 शेयरों में केवल 5 शेयर तेजी के साथ बंद हुए. 25 स्टॉक्स गिरकर क्लोज हुए. निफ्टी के 50 शेयरों में 16 तेजी के साथ और 34 गिरावट के साथ क्लोज हुए. बीएसई पर कुल 4068 शेयरों में ट्रेडिंग हुई जिसमें 2023 तेजी के साथ और 1940 स्टॉक्स गिरावट के साथ बंद हुए. 105 शेयरों के बाव में कोई बदलाव नहीं देखने को मिला है. तेजी वाले शेयरों में एचडीएफसी लाइफ 1.79 फीसदी, डॉ रेड्डी 1.34 फीसदी, ग्रासिम 1.05 फीसदी, एचडीएफसी बैंक 0.97 फीसदी, बजाज ऑटो 0.88 फीसदी, भारती एयरटेल 0.86 फीसदी की तेजी के साथ बंद हुए. गिरने वाले शेयरों में महिंद्रा एंड महिंद्रा 2.76 फीसदी, इंफोसिस 2.05 फीसदी, कोटक महिंद्रा बैंक 1.39 फीसदी, अडानी पोर्ट्स 1.21 फीसदी, टाटा मोटर्स 1.19 फीसदी, आईटीसी 1.11 फीसदी, टाइटन 1.06 फीसदी की गिरावट के साथ बंद हुआ है.
सेक्टोरल अपडेट
आज के कारोबार में जिन सेक्टर्स के शेयरों में तेजी रही उसमें एनर्जी, ऑयल एंड गैस, इंफ्रा, रियल एस्टेट शामिल है. जबकि आईटी, ऑटो, फार्मा, एफएमसीजी, मेटल्स, मीडिया, कंज्यूमर ड्यूरेबल्स और हेल्थकेयर सेक्टर के स्टॉक्स गिरावट के साथ बंद हुए. आज के कारोबार में मिडकैप और स्मॉलकैप स्टॉक्स में भी गिरावट रही.
निवेशकों को लगा 80000 करोड़ रुपये का झटका
बाजार में गिरावट के चलते आज के कारोबारी सत्र में निवेशकों को नुकसान हुआ है. बीएसई पर लिस्टेड स्टॉक्स का मार्केट कैप 463.06 लाख करोड़ रुपये पर क्लोज हुआ है जबकि पिछले सत्र में ये 463.86 लाख करोड़ रुपये रहा था. यानि आज के सेशन में 80000 करोड़ रुपये मार्केट कैप में कमी आई है.
ये भी पढ़ें