Stock Market Closing On 10 July 2024: भारती.य शेयर बाजार और उसके निवेशकों के लिए बुधवार 10 जुलाई 2024 का कारोबारी सत्र मायूसी भरा रहा है. सुबह रिकॉर्ड हाई पर खुलने के बाद बाजार में भारी मुनाफावसूली आ गई जिसके बाद बाजार औंधे मुंग जा गिरा. बैंकिंग, ऑटो और आईटी शेयरों में बड़ी गिरावट देखने को मिली है. मिडकैप और स्मॉलकैप स्टॉक्स में बिकवाली के चलते दोनों ही सेक्टर के इंडेक्स में एक समय भारी गिरावट देखी गई. हालांकि निचले लेवल से बाजार ने उबरने की कोशिश की इसके बावजूद बीएसई सेंसेक्स का 440 अंकों का झटका लगा है और 80,000 के नीचे फिसलकर 79,924 पर बंद हुआ है. जबकि नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 120 अंकों की गिरावट के साथ 24,313 अंकों पर बंद हुआ है. 


चढ़ने - गिरने वाले स्टॉक्स 


बाजार को गिराने में बड़ा योगदान महिंद्रा एंड महिंद्रा के स्टॉक का रहा है जो 6.69 फीसदी की गिरावट के साथ क्लोज हुआ है. टाटा स्टील 2.07 फीसदी , टीसीएस 1.85 फीसदी एचसीएल टेक 1.58 फीसदी, एसबीआई 1.27 फीसदी, टाटा मोटर्स 1.02 फीसदी, इंफोसिस 0.78 फीसदी की गिरावट के साथ बंद हुआ है. तेजी वाले शेयरों में एशियन पेंट्स 3.20 फीसदी, एनटीपीसी 1.33 फीसदी, पावर ग्रिड 1.29 फीसदी, अडानी पोर्ट्स 0.71 फीसदी, भारती एयरटेल 0.68 फीसदी, सन फार्मा 0.53 फीसदी की तेजी के साथ बंद हुआ है. 


मार्केट कैपिटलाइजेशन फिसला 


शेयर बाजार में गिरावट के चलते बाजार के मार्केट कैपिटलाइजेशन में गिरावट देखने को मिली है. बीएसई पर लिस्टेड स्टॉक्स का मार्केट कैप  450.06 लाख करोड़ रुपये पर क्लोज हुआ है जो पिछले सत्र में 451.27 लाख करोड़ रुपये रहा था.आज के सत्र में निवेशकों को 1.21 लाख करोड़ रुपये का नुकसान हुआ है. 


सेक्टरोल अपडेट


आज के ट्रेडिंग सेशन में फार्मा, एफएमसीजी, एनर्जी, इंफ्रा, हेल्थकेयर, ऑयल एंड गैस सेक्टर के स्टॉक्स में तेजी देखने को मिली है. जबकि बैंकिंग, आईटी, ऑटो, मीडिया, मेटल्स सेक्टर के शेयरों में गिरावट देखने को मिली है. आज के सत्र में मिडकैप और स्मॉलकैप स्टॉक्स भी गिरावट के साथ बंद हुए. बीएसई पर 4021 स्टॉक्स की ट्रेडिंग हुई जिसमें 1365 स्टॉक्स तेजी के साथ और 2574 स्टॉक्स गिरकर बंद हुए.    


ये भी पढ़ें 


निवेशकों के लिए मोतीलाल ओसवाल ने तैयार किया मॉडल पोर्टफोलियो, ये स्टॉक्स करा सकते हैं बड़ी कमाई!