Stock Market Closing On 25 July 2024: बजट पेश होने के बाद से भारतीय शेयर बाजार में जारी गिरावट का सिलसिला गुरुवार के कारोबारी सत्र में भी देखने को मिला है. हालांकि निचले लेवल से आज के सत्र में बाजार में रिकवरी देखने को मिली है. बैंकिंग और कंज्यूमर ड्यूरेबल्स स्टॉक्स में बिकवाली के चलते बाजार ये गिरावट देखने को मिली है. आज के सत्र में मिडकैप और स्मॉलकैप शेयरों से रौनक गायब हो गई. आज का कारोबार खथ्म होने पर बीएसई सेंसेक्स 109 अंकों की गिरावट के साथ 80039 अंकों पर क्लोज हुआ है. जबकि नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 7 अंकों की गिरावट के साथ 24,406 अंकों पर क्लोज हुआ है. इस हफ्ते के चारों कारोबारी सेशन में बाजार गिरकर बंद हुआ है.


चढ़ने-गिरने वाले स्टॉक्स 


आज के कारोबारी सत्र में टाटा मोटर्स 6.17 फीसदी, एल एंड टी 2.94 फीसदी, सन फार्मा 2.81 फीसदी, कोटक महिंद्रा बैंक 1.67 फीसदी, एचडीएफसी बैंक 0.72 फीसदी, पावर ग्रिड 0.61 फीसदी, बजाज फाइनेंस 0.59 फीसदी, टीसीएस 0.39 फीसदी, एचसीएल टेक 0.23 फीसदी की तेजी के साथ बंद हुआ है. जबकि एक्सिस बैंक का शेयर 5.19 फीसदी, नेस्ले 2.49 फीसदी, आईसीआईसीआई 2.02 फीसदी, टाइटन 1.95 फीसदी, टाटा स्टील 1.78 फीसदी, इंडसइंड बैंक 1.21 फीसदी, आईटीसी 0.86 फीसदी की गिरावट के साथ बंद हुआ है.    


सेक्टरोल अपडेट 


आज के कारोबार में ऑटो, फार्मा, एनर्जी, मीडिया, इंफ्रा हेल्थकेयर और ऑयल एंड गैस सेक्टर के शेयर्स तेजी के साथ बंद हुए. जबकि बैंकिंग, कंज्यूमर ड्यूरेबल्स, मेटल्स, एफएमसीजी, आईटी शेयर गिरकर क्लोज हुए. आज के कारोबार में मिडकैप और स्मॉलकैप स्टॉक्स में भी कमजोरी रही. सेंसेक्स के 30 शेयरों में 13 शेयर तेजी के साथ तो 17 गिरकर बंद हुए.  


मार्केट कैप में उछाल 


शेयर बाजार में गिरावट के बावजूद ऑटो स्टॉक्स में खरीदारी के चलते बाजार के मार्केट वैल्यू में उछाल देखने को मिला है. बीएसई पर लिस्टेड स्टॉक्स का मार्केट कैपिटलाइजेशन 449.92 लाख करोड़ रुपये पर बंद हुआ है जो पिछले सत्र में 449.42 लाख करोड़ रुपये पर क्लोज हुआ था. यानि आज के सत्र में निवेशकों की संपत्ति में 50,000 करोड़ रुपये की बढ़ोतरी आई है.


ये भी पढ़ें 


Share Market: शेयर बाजार का खेल, एफएंडओ ही नहीं इंट्राडे में भी पैसे गंवाते हैं इन्वेस्टर, 70 फीसदी को होता है नुकसान