(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
IT स्टॉक्स में भारी बिकवाली के चलते सेंसेक्स-निफ्टी गिरावट के साथ हुआ बंद, निवेशकों को 2.71 लाख करोड़ का नुकसान
बीएसई पर लिस्टेड स्टॉक्स का मार्केट कैप 467.58 लाख करोड़ रुपये पर बंद हुआ है और आज के सत्र में निवेशकों को 2.71 लाख करोड़ रुपये का नुकसान हुआ है.
Stock Market Closing ON 18 September 2024: अमेरिकी सेंट्रल बैंक फेडरल रिजर्व के ब्याज दरों को लेकर लिए जाने वाले फैसले के चलते भारतीय शेयर बाजार उठापटक के बाद गिरावट के साथ क्लोज हुआ है. दिन के ट्रेड के दौरान ऑलटाइम हाई छूने के बाद बाजार मुनाफावसूली के चलते नीचे गिर गया. हालांकि बैंकिंग स्टॉक्स में आज के कारोबार में जोरदार खरीदारी देखने को मिली है जबकि आईटी स्टॉक्स में भारी गिरावट देखने को मिली है. आज का कारोबार खत्म होने पर बीएसई सेंसेक्स 131 अंकों की गिरावट के साथ 82,948 और नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 41 अंकों की गिरावट के साथ 25,377 अंकों पर क्लोज हुआ है.
बाजार के मार्केट कैप में गिरावट
बाजार में गिरावट और खासतौर से आईटी स्टॉक्स और मिड-कैप स्मॉल-कैप शेयरों में भारी गिरावट के बीएसई पर लिस्टेड स्टॉक्स का मार्केट कैप 467.58 लाख करोड़ रुपये पर बंद हुआ है जो पिछले कारोबारी सत्र में 470.29 लाख करोड़ रुपये पर क्लोज हुआ था. यानि आज के सत्र में निवेशकों को 2.71 लाख करोड़ रुपये का नुकसान हुआ है.
चढ़ने और गिरने वाले स्टॉक्स
आज के कारोबार में बीएसई सेंसेक्स के 30 शेयरों में 11 शेयर तेजी के साथ और 19 गिरकर बंद हुए. निफ्टी के 50 शेयरों में 20 तेजी के साथ और 30 गिरकर बंद हुए. बीएसई में ट्रेड हुए 4070 शेयर में 1520 शेयर तेजी के साथ 2455 शेयर गिरकर बंद हुए. चढ़ने वाले स्टॉक्स में बजाज फाइनेंस 3.65 फीसदी, बजाज फिनसर्व 2.11 फीसदी, नेस्ले 1.61 फीसदी, आईसीआईसीआई बैंक 1.55 फीसदी, एचडीएफसी बैंक 1.54 फीसदी, एसबीआई 1.19 फीसदी, एल एंड टी 0.99 फीसदी, इंडसइंड बैंक 0.83 फीसदी, अडानी पोर्ट्स 0.13 फीसदी की तेजी के साथ बंद हुआ है. गिरने वाले स्टॉक्स में टीसीएस 3.49 फीसदी, एचसीएल टेक 3.15 फीसदी, इंफोसिस 3.09 फीसदी, टेक महिंद्रा 2.79 फीसदी, सन फार्मा 1.79 फीसदी, टाटा स्टील 1.44 फीसदी, टाटा मोटर्स 1.29 फीसदी की गिरावट के साथ बंद हुआ है.
सेक्टरोल अपडेट
आज के कारोबार में बैंकिंग स्टॉक्स, फाइनेंशियल सर्विसेज से जुड़े शेयरों में केवल तेजी रही. जबकि आईटी इंडेक्स 1325 अंक गिरकर बंद हुआ. इसके अलावा ऑटो, फार्मा, एफएमसीजी, मेटल्स, रियल एस्टेट, मीडिया और हेल्थकेयर स्टॉक्स गिरावट के साथ बंद हुए.
ये भी पढ़ें